न्यूज एंकर की संदिग्ध हालात में मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में बीती रात एक युवती की अन्तरिक्ष फारेस्ट अपार्टमेंट की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने पर संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। बता दें कि युवती एक निजी चैनल में एंकर थी। वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में मृतक एंकर और एक साथी एंकर के नशे में होने की बात सामने आ रही है।
एंकर के नशे की हालत में होने की सूचना :
खबर नोएडा के थाना 49 के सेक्रट 77 की है, जहाँ अन्तरिक्ष फारेस्ट अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से राधिका कौशिक नाम की एक महिला की गिर कर मौत हो गयी। बता दें कि राधिका एक निजी चैनल में एंकर थीं और उस दौरान अपने के साथ एंकर राहुल अवस्थी के साथ थी।
Also Read : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम होंगे सचिन
मृतक एंकर देर रात करीब 3:30 बजे बिल्डिंग से गिरी। जिसके बाद बिल्डिंग के गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। मौक पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
साथी एंकर से हो रही पूछताछ:
गौरतलब है कि शुरुआती जांच सामने आया कि मृतिका राधिका और राहुल अवस्थी (एंकर) नशे की हालत में थे, इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिसके बाद राहुल जब टॉयलेट चले गये तक राधिका ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी।
बहरहाल एंकर राहुल अवस्थी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक एंकर ने आत्महत्या की या उसकी मौत हुई इसकी जांच चल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)