नोएडा : पेशाब करने BMW से उतरा शख्स, चोर उड़ा ले गए कार
मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है
नोएडा में BMW लूट का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक एक स्टॉक ब्रोकर ऋषभ अरोड़ा नशे में कार चलकार कहीं से लौट रहा था। तभी वह पेशाब करने के लिए कार से बाहर आए। इस दौरान उसकी कार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
घटना शनिवार रात सेक्टर 90 में फेज -2 की है। पुलिस ने जानकारी दी है कि कार को कर्जे पर लिया गया था। कार पर 40 लाख रुपये का कर्ज बकाया है। कार चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों के परिवार की नई तिकड़म, राष्ट्रपति से कहा-मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं
सभी एंगल से मामले की जांच शुरू-
डिप्टी कमिश्नर हरीश चंद्र के मुताबिक कार चोरी की योजना कार के मालिक के किसी परिचित ने बनाई थी। डीसीपी का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
जल्द ही कार को चोरों से बरामद कर लिया जाएगा। चंदर ने बताया, ‘पुलिस की प्राथमिकता बीएमडब्ल्यू कार को खोजकर दोषियों की गिरफ्तारी करना है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि किसी की कार शहर की सड़क पर से इस तरह से चोरी हो जाती है।’
यह भी पढ़ें: भदोही : मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव, घायल युवक ने तोड़ा दम