पीएम मोदी के ‘पकौड़ा प्लॉन’ को पलीता लगा रहा नोएडा प्राधिकरण !
पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि पकौड़े बेचकर कितनी इनकम एक दिन में कर सकते हैं। दूसरी ओर पकौड़ेवालों को बेरोजगार करने में उनकी ही सरकारी मशीनरी लगी हुई है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री की ये बातें मजाक के अलावा और क्या लग सकती हैं? पीएम मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि देश का युवा अगर पकौड़े की दुकान भी लगाता है तो वो एक रोजगार है औऱ रोज 200 रुपए कमा सकता है।
सेक्टर 16 से पटरी दुकानदारों को भगाया
अब देश का युवा पकौड़े बेचने के लिए भी तैयार हो गया लेकिन ये बात नोएडा प्राधिकरण को रास नहीं आ रही है कि सड़कों के किनारे या फिर नोएडा प्राधिकरण की किसी जमीन पर ये ठेले लगें। यही वजह है कि अथॉरिटी ने नोएडा के सेक्टर 16 फिल्म सिटी से बिना किसी नोटिस और चेतावनी के 60 लोगों का रोजगार छीन लिया। मतलब उनके ठेले और चाय की दुकानों को तोड़फोड़ दिया। अचानक से इन 60 लोगों का रोजगार छिन जाने से लोग अथॉरिटी के खिलाफ काफी गुस्से में हैं।
Also Read : दलितों के प्रमोशन पर ‘सुप्रीम’ फैसला, भाजपा को मिल सकता है फायदा
मंत्री-विधायक से लगा चुके हैं गुहार
जिन लोगों की दुकानें तोड़ी गईं और उन्हें वहां से भगाया गया उन्होंने इसकी गुहार केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह से की है। इन दुकानदारों का कहना है कि जब तक वेंडिंग जोन नहीं बनाया जा रहा है तब तक उन्हें वहां पर दुकानें लगाने दिया जाए। वहीं इस मामले पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन का कहना है कि अथॉरिटी जब तक वेंडिंग जोन पॉलिसी लागू नहीं कर रही है तब तक पटरी और रेहड़ी वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पुलिस अपनी तरफ से कर रही है कार्रवाई
अथॉरिटी का कहना है कि ऐसी जगहों से उन्हें हटाया जा रहा है, जहां पर जाम लगता है या जाम की शिकायतें मिल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक प्रसासन की तरफ से ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है। पुलिस ये कार्रवाई अपनी तरफ से कर रही है और हमें इसकी जानकारी नहीं है। दरअसल, फिल्म सिटी में देश के कई बड़े संस्थान हैं ऐसे में वहां पर वीआईपी मूवमेंट भी रहता है।