नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा मोदी से कई मुद्दों पर हुई गंभीर चर्चा

0

अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्‍कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से बुधवार को मुलाकात की।

‘वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग’ पर शोध के चलते भारतीय मूल के अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को हाल ही में नोबेल सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई थी।

अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की जानकारी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

एस्तेय डिफ्लो और माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से बनर्जी को यह पुरस्कार मिला है।

बता दें कि एस्तेय डिफ्लो उनकी पत्नी भी हैं।

खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी जानकारी

अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की जानकारी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

पीएम मोदी ने बनर्जी से मुलाकात को लेकर लिखा, ‘नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात शानदार रही। मानव सशक्तीकरण के लिए उनका जुनून दिखता है।

विभिन्न मुद्दों पर हमारे बीच स्वस्थ और गंभीर चर्चा हुई। उनकी उपलब्धियों पर भारत को गर्व है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।’

पीएम मोदी से मिलकर काफी अच्छा लगा-अभिजीत

पीएम मोदी से मिलकर काफी अच्छा लगा, उन्होंने मुझे काफी वक्त दिया।

इस दौरान पीएम ने भारत के विकास के लिए उनके सोचने के तरीके का जिक्र किया, जो कि काफी अच्छा है।

उन्होंने बताया कि वह किस तरह से गवर्नेंस को समझते हैं।

वे ब्यूरोक्रेसी को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने ग्राउंड पर लोगों के अविश्वास और सरकारी तंत्र एलीट लोगों के दबदबे को लेकर बातचीत की।

यह जरूरी है कि भारत में ऐसी नौकरशाही विकसित हो सके ।

जिससे जमीनी स्तर पर चीजों में बदलाव हो सके।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये देगी शिवसेना

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : फर्जी ID के सहारे हिंदू समाज पार्टी से जुड़ा था हत्यारोपी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More