भारतीय बैंकिंग सेक्टर में मंदी का कोई असर नहीं: RBI गवर्नर
वाराणसी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंको के बिजनस मॉडल को बारीकी से देखना शुरू कर दिया है. गुरूवार को हुई फाइनेंशियल रिजीलैंस के ग्लोबल समिट में आरबीआई प्रमुख शक्तिकांत दास ने ये बात कही, इसी दौरान उन्होंने ने कहा कि दुनियाभर में चल रही आर्थिक मंदी से भारतीय बैंकिंग सेक्टर में इसका असर नहीं देखने को मिलेगा.
"The Indian banking system has remained resilient and has not been affected adversely by the recent sparks of financial instability seen in some advanced economies": RBI governor Shaktikanta Das during his address at Global Conference on Financial Resilience pic.twitter.com/WZYYpfjJIU
— ANI (@ANI) April 27, 2023
इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत की फाइनेंशियल सिस्टम अमेरिका और स्विट्जरलैंड के हाल के ही घटनाक्रमों से पूरी तरह सुरक्षित है. शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम अभी भी लचीला बना हुआ है. ग्लोबल आर्थिक संकट से भारत के बैंक अभी एफेक्ट नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि RBI इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम को भविष्य में और मजबूत बनाने के लिए काम करता रहेगा.
भारत का बैंकिंग सिस्टम है मजबूत…
ग्लोबल समिट में RBI चीफ ने कहा कि भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम फिलहाल दुनिया के घटनाक्रमों से अछूता है और मजबूत बना हुआ है. RBI ने अपना ये बयान उस वक्त दिया है जब दुनिया भर में आर्थिक मंदी का डर फैला हुआ है. हाल ही में अमेरिका के कई बैंक इस मंदी की चपेट में आए है. सबसे पहले अमेरिका का सबसे बड़ा सिलिकॉन वैली बैंक इसकी चपेट में आया और डूब गया. इसके बाद से एक के बाद एक बैंक डूबते चले गए और इस घटना से अमेरिका और यूरोप के फाइनेंशियल सेक्टर में मंदी के हालात पैदा हो गए.
मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है RBI…
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल सेक्टर में कभी भी चौंकाने वाले हालात बन सकते हैं. क्योंकि दुनिया भर में सभी मंदी से सीख लेकर फाइनेंशियल नीतियां बना रहे हैं. उन्होंने बैंकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. हालांकि, इस दौरान RBI देश का फाइनेंशियल सिस्टम मजबूत बनाने को लेकर लगातार काम करता रहेगा.
Also Read: बॉर्नविटा को राष्ट्रीय आयोग का नोटिस, ड्रिंक में शक्कर होने का आरोप…. जानें क्या है मामला