‘Forbes 100 Most Powerful Women’ लिस्ट में निर्मला सीतारमण ने पांचवी बार बनाई जगह

0

‘Forbes 100 Most Powerful Women’: फोर्ब्स ने देश और विदेश की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओ की लिस्ट जारी की है. इसमें भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार पांचवी बार स्थान बनाया है. इस लिस्ट में निर्मला सीतारमण ने 32वां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही इस सूची में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और सिंगर टेलर स्विफ्ट ने भी स्थान हासिल किया है.

साथ ही आपको बता दें कि, इस लिस्ट में सीतारमण के अलावा तीन और भारतीय महिलाओं ने स्थान बनाया है, जिनमें एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा (रैंक 60), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन सोमा मंडल (रैंक 70), और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ (रैंक 76) शामिल हैं.

किन महिलाओं ने हासिल किया शीर्ष स्थान

फोर्ब्स की पावरफुल महिलाओं की सालाना लिस्ट में दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन टॉप स्पॉट पर हैं, उनके बाद यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बॉस क्रिस्टीन लेगार्ड दूसरे स्थान पर और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमल हैरिस तीसरे स्थान पर हैं।

फोर्ब्स लिस्ट में शामिल जाने कौन है वे चार महिलाएं ?

निर्मला सीतारमण


साल 2019 में निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनी और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की भी प्रमुख है, राजनीति में आने से पहले उन्होने यूके के एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भूमिकाएं निभाई है, इसके अलावा वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी है.

रोशनी नादर मल्होत्रा


रोशनी नादर मल्होत्रा एचसीएल की सीईओ पर तैनात होने के साथ ही एचसीएल के संस्थापक और उद्दोगपति शिव नादर की बेटी है, उनको लेकर फोर्ब्स का कहना है कि,एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष के रूप में, वह कंपनी के सभी रणनीतिक निर्णयों के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने जुलाई 2020 में अपने पिता के बाद यह पद संभाला।

सोमा मंडल


सरकारी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की पहली महिला अध्यक्ष सोमा मंडल हैं, 2021 में पद पर आने के बाद, उन्होंने स्टील निर्माता को पैसे कमाने की प्रेरणा दी. याद रखें कि फर्म का मुनाफा पहले वर्ष में तीन गुना बढी है.

Also Read : बनारस में खुलेंगे पांच नए फाइव स्टार होटल, 1180 कमरों में मिलेगी अन्तर्राष्ट्रीय सुविधाएं

किरण मजूमदार-शॉ


मजूमदार-शॉ भारत की सबसे अमीर स्वयंसेवी महिला हैं. साल 1978 में उन्होंने बायोफार्मास्युटिकल फर्म बायोकॉन की स्थापना की थी, जो मलेशिया के जोहोर क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी इंसुलिन फैक्ट्री है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More