निर्भया को इंसाफ? : राष्ट्रपति के पास पहुंची दया याचिका
हैदराबाद रेप मर्डर केस में चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद से देश में एक अलग सा ही माहौल बना हुआ है। जहां एक ओर चारों आरोपियों के मारे जाने पर देश खुश है वहीं हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के भी नारे लगाए जा रहे हैं।
इस बीच 2012 में हुए निर्भया कांड में बड़ी खबर आई है।
राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका-
इस मामले में गृह मंत्रालय ने दोषी द्वारा दायर दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा है।
साथ ही गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस याचिका को खारिज करने की गुजारिश भी की है।
बता दें कि याचिका की यह फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से होते हुए गृह मंत्रालय पहुंची थी।
16 दिसंबर को हो सकती है फांसी-
बता दें कि दिल और दिमाग को दहला देने वाला निर्भया कांड को 16 दिसंबर को ही अंजाम दिया गया था।
माना जा रहा है कि 16 दिसंबर को ही आरोपियों को फांसी पर लटकाने की अटकलें चल रही हैं।
यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को जल्द हो सकती है फांसी, लेकिन तिहाड़ के पास नहीं है जल्लाद
यह भी पढ़ें: दिल्ली निर्भया के दरिंदों का डेथ वारंट मिलते ही तीन दिन में फांसी पर टांग दूंगा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)