New York : दो पालतू बिल्लियों में मिला कोरोना वायरस, भारत में भी चिंता
चीन के जानवरों के मांस बाजार से ही कोरोना संक्रमण पूरे विश्व में फैला
न्यूयॉर्क New York की दो पालतू बिल्लियां कोरोनावायरस से गुरुवार को संक्रमित मिलीं हैं। इससे वहां लोगों में चिंता की लहर दौड़ गयी है। भारत में भी लोग बड़ी संख्या में जानवर, कुत्ते-बिल्ली आदि पालते हैं। ऐसे में पालतू जानवरों में कोरोना संक्रमण का फैलना खतरनाक है।
हालांकि विशेषज्ञों ने सभी पालतू जानवरों की कोरोना टेस्टिंग की सिफारिश नहीं की है और कहा है कि जबतक जानवरों को सांस आदि लेने में दिक्कत न हो तबतक जांच न करायें। मजे की बात यह कि दोनों बिल्लियां न्यूयार्क राज्य के अलग अलग हिस्सों में संक्रमित हुईं।
अभी यह पता नहीं चला है कि पालतू जानवरों से भी कोरोना का आदमियों में संक्रमण होता है, इसलिए विशेषज्ञों ने पैनिक न होने की बात कही है।
अमेरिका का पहला कंफर्म केस
New York में बिल्लियों में मिला कोरोना वायरस अमेरिका का पहला कंफर्म केस है जो इंसानों से जानवरों में फैला है।
इसके पहले न्यूयार्क New York के चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना पीड़ित होने के बाद कई जानवरों में लक्षण दिखे थे। माना जाता है कि चीन के जानवरों के मांस बाजार से ही कोरोना संक्रमण फैला। इस तरह देखा जाये तो जानवरों से ही इंसानों में आकर कोरोना बेहद मारक बन गया। यह भी इंसानों से जानवरों में जाने वाला पहला कंफर्म केस था।
प्रशासन के मुताबिक, New York की बिल्लियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अमेरिका में संक्रमित होने वाली ये पहली पालतू जानवर हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी की काशी को शुद्ध करेगा ‘गरुड़’
घर या पड़ोस के लोगों से संक्रमण फैला
सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, बिल्लियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। माना जा रहा है कि इन्हें घर या पड़ोस के लोगों से संक्रमण हुआ है। हाल ही में न्यूयॉर्क New York सिटी के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में 4 साल की बाघिन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। 22 अप्रैल को यहां संक्रमण का दायरा बढ़ा और 4 बाघ और 3 शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
वैज्ञानिकों का कहना है कि जानवरों की लैब में जानवरों पर अलग ढंग से व अलग केमिकल से कोरोना वायरस की टेस्टिंग होती है। इनका उपयोग मानव रक्त की जांच में नहीं होता। इस हालत में अगर जानवरों की टेस्टिंग पर जोर दिया गया तो संसाधनों की कमी पड़ जायेगी।
हांगकांग में भी घरेलू कुत्ते कोरोना संक्रमित पाये गये
इसी तरह हांगकांग में भी फरवरी पूर्वार्ध में घरेलू कुत्ते कोरोना संक्रमित पाये गये थे। उस समय यह माना गया था कि उनके मालिकों के कोरोना पाजिटिव होने के बाद ही ये कुत्ते संक्रमित हुए और कोरोना कुत्तों से आदमियों में नहीं फैला।
एक बिल्ली में घर के संक्रमित इंसान से फैला कोरोना
सीडीसी के अधिकारी डॉ. केसे बार्टन का कहना है, New York के दोनों ही मामले अलग-अलग घर की बिल्लियाें के हैं। पहली बिल्ली में संक्रमण घर के ही एक सदस्य के सांस लेने में तकलीफ के बाद सामने आया। हालांकि उस शख्स में कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है। बिल्ली कई बार बाहर गई थी इसलिए हो सकता है कि किसी बाहरी संक्रमित शख्स के सम्पर्क में आई हो। संक्रमण के दूसरे मामले में बिल्ली का मालिक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि उसी घर में मौजूद दूसरी बिल्ली में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें : एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, SHO सहित 26 पुलिसकर्मी क्वारनटाइन
जानवरों से इंसानों में संक्रमण फैलने के प्रमाण नहीं
सीडीसी के अधिकारी डॉ. केसे बार्टन का कहना है कि हम नहीं चाहते कि लोग पालतू जानवरों से डरें और उनकी जांच को लेकर परेशान हों। जानवरों से इंसान में संक्रमण फैलने का अब तक फिलहाल कोई प्रमाण नहीं मिला है। व्हाइट हाउस के प्रमुख सलाहकार डॉ. एंथनी के मुताबिक, पालतू और दूसरे जानवर कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं लेकिन इनसे इंसानों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: रामपुर में कोरोना योद्धा को सेनेटाइजर पिलाकर मार डाला!
पालतू जानवरों को बाहर न ले जाने की गुजारिश
सीडीसी लोगों से अपने पालतू जानवरों को बाहरी लोगों से सम्पर्क न रखने की गुजारिश कर रहा है। इसके अलावा उन्हें पार्क में न घुमाने की सलाह भी दी है। दुनियाभर के वैज्ञानिक, जानवरों और इंसानों के बीच वायरस का कनेक्शन समझने के लिए रिसर्च कर रहे हैं। माना जा रहा है कि चीन के पशु बाजार से ही इंसानों के बीच संक्रमण फैला और जानवरों में कोरोनावायरस चमगादड़ के जरिये पहुंचा।
बाघिन नाडिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
मार्च में जू बंद कर दिया गया था New York के चिड़ियाघर के पशु रोग विशेषज्ञ पॉल कैले के मुताबिक, 5 अप्रैल को बाघिन नादिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और संक्रमण जू के ही एक कर्मचारी से हुआ था। ऐसा पहली बार जब किसी इंसान से जानवर में संक्रमण फैला और वह बीमार पड़ा। न्यूयॉर्क सिटी में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने पर मार्च मध्य में चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था। बाघिन की जांच करने वाली अमेरिका की एग्रीकल्चर नेशनल वेटरनरी सर्विसेस लैब के मुताबिक, नादिया का एक्स-रे, अल्ट्रासाउंट और ब्लड टेस्ट कराया गया। बाघिन जू की पहली जानवर थी जिसमें 27 मार्च से कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने शुरू हुए थे। बाद में संक्रमण फैला और 22 अप्रैल को 4 बाघ और 3 शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब कहा जा रहा है कि सभी जानवर ठीक हैं और आराम से खा—पी रहे हैं।
बिल्ली से दूसरे जानवरों में संक्रमण का खतरा ज्यादा : चीनी शोधकर्ता
चीनी शोधकर्ता पहले ही पालतू बिल्लियों के मालिकों को सतर्क रहने की सलाह दे चुके हैं। चीन के हरबिन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं का कहना है कि एक बिल्ली के संक्रमित होने पर दूसरे जानवर जैसे कुत्ते, मुर्गी, सुअर और बत्तख में कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है। बेल्जियम में एक बिल्ली के कोरोना संक्रमित होने पर उसे सांस लेने में तकलीफ, उलटी और डायरिया के लक्षण मिले थे।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)