रामपुर में कोरोना योद्धा को सेनेटाइजर पिलाकर मार डाला!

पहले मुंह दबाया, फिर भरा सेनेटाइजर, यूपी मेें कोरोना कर्मवीरों के उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि

0

Sanitizer पिलाकर एक युवक को मार डालने की ​हृदयविदारक घटना यूपी के रामपुर से आयी है। जहां एक गांव में सेनेटाइज करने गये एक कोरोना कर्मवीर को Sanitizer पिलाकर मारा गया।

मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। शुक्रवार देर शाम परिजन शव लेकर थाने पहुंचे व आरोपियों के खिलाफ तहरीर थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने इस मामले में गांव निवासी एक युवक समेत उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, SHO सहित 26 पुलिसकर्मी क्वारनटाइन

कर्मवीरों पर आफत

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ खौफ बढ़ रहा है। कर्मवीरों पर आफत बढ़ रही है। कहीं, डॉक्टरों की टीम को पीटा जाता है तो कहीं पुलिस पर पथराव किया जाता है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में तो कर्मवीर की निर्ममता से हत्या कर दी गई।
इस समय सरकार की पूरी कोशिश यह है कि किसी तरह से इस भयानक महामारी पर काबू पा लिया जाए। इसके बावजूद कई जगह कर्मवीरों की उपेक्षा हो रही है। कुछ जगहों पर इनके साथ मारपीट की गई तो कहीं, गालीगलौच किया गया। ताजा मामला है उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का, जहां सेनेटाइजेशन करने गए एक युवक को Sanitizer पिलाकर मार डाला गया।

Sanitizer

सेनेटाइजेशन करने गया था युवक

रामपुर के मोतीपुरा गांव में कोरोना के खतरे के बीच सेनेटाइजेशन करने गए युवक का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया था, जिसके बाद कुछ दबंग युवकों ने उसे कथित रूप से जबरन Sanitizer पिला दिया।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से अब तक 488 मौतें, 14792 संक्रमित

मुंह में भर दिया Sanitizer

स्थानीय लोगों का कहना है कि 14 अप्रैल को गांव का कुंवरपाल अपने साथी के साथ पेमपुर गांव में सेनेटाइजेशन का काम पूरा करने में लगा था। काम के बीच में गांव का रहने वाला इंद्रपाल कुंवरपाल के पास पहुंच गया। इस दौरान इंद्रपाल पर Sanitizer की कुछ बूंदें गिर गईं। इंद्रपाल ने इस बात पर नाराजगी जताई और कुंवरपाल से हाथापाई करने लगा। कुंवरपाल का पहले मुंह दबाया गया, फिर सेनेटाइजर भर दिया गया।

17 अप्रैल को हो गई मौत

इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एएसपी अरुण कुमार कहते हैं, ‘मृतक के भाई ने हमें घटना के बारे में सूचना दी। उसने आरोप लगाया है कि जब मृतक 14 अप्रैल को मोतीपुरा गांव में सेनेटाइजेशन करने गया था, तो कुछ बदमाशों ने उसे पीटा था। स्थानीय लोगों ने युवक को रामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने रिफर कर दिया। फिर उसे मुरादाबाद जिले के टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। 17 अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गई।’

इन धाराओं में दर्ज किया गया केस

पुलिस ने मामले में इस मामले में आईपीसी की धारा 304 (गैरइरादतन हत्या), 147 और 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

मुरादाबाद में डॉक्टर और पुलिस टीम पर हमला

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुछ उपद्रवियों ने डॉक्टर और पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। बुधवार को एक मेडिकल टीम हाजी नेक की मस्जिद के पास से मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने के लिए लेने गई थी। ऐंबुलेस जैसे ही कुछ लोगों को लेकर निकली, दर्जनों लोगों ने ऐंबुलेंस को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। ऐंबुलेंस में मौजूद डॉ. एससी अग्रवाल को खींचकर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया।

मुरादाबाद मामले में योगी ने लिया ऐक्शन

मुरादाबाद में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा ऐक्शन लिया। सीएम ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई और दोषी व्यक्तियों की तरफ से की गई सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई उन्हीं से करवाए जाने का आदेश दिया है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More