फरीदाबाद के अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्ची को बचाया गया

0

सर्वोदय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुमंत गुप्ता, कैंसर केयर के प्रमुख, डॉ. आदित्य मुरली और डॉ. शिवम वत्सल ने कर्णमूलीय कैंसर से पीड़ित छह वर्षीय बच्ची को नया जीवन देने में सफलता हासिल की है। कैंसर के विभिन्न प्रकार में न केवल यह घातक श्रेणी का कैंसर माना जाता है, बल्कि इसका ऑपरेशन भी जटिल होता है।

सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची थी

छह साल की स्वीटी फरीदाबाद की रहने वाली है। कान के निकट बाएं गाल पर सूजन के चलते स्वीटी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची थी, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को म्यूकोइपीडर्मोइड कार्सिनोमा से ग्रस्त होने के विचार से बायोप्सी की सलाह दी। इस पर स्वीटी सर्वोदय अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंची।

गर्दन नोड्स के साथ कर्णमूलीय ट्यूमर दिखाई दिया

सर्वोदय अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने दो बार बच्ची की बायोप्सी जांच की, जिसमें कैंसर ट्यूमर होने की पुष्टि हुई। छह महीने के बाद इसी बच्ची को इफ्रांक्लाविक्यूलर के निकट दोबारा सूजन के साथ लाया गया। एफएनएसी ने जांच के बाद इस बीमारी की पुष्टि की। एमआरआई किया गया तो इंट्रापसट्रोटिड लिंफनोड्स और गर्दन नोड्स के साथ कर्णमूलीय ट्यूमर दिखाई दिया।

also read : BIG NEWS : यहां बदमाशों के खौफ से कांपती हैं पुलिस

डॉक्टरों की टीम ने बच्ची के माता-पिता को बताया कि बच्ची को जटिल सर्जरी प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस सर्जरी के जरिए कर्णमूलीय कैंसर को हटा दिया जाएगा और गर्दन नोड्स हटाया जाएगा। सर्जरी को लेकर चिकित्सक तनाव में थे।

कम उम्र में कैंसर लाइलाज नहीं होता है

कैंसर केयर विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा, “यह सर्जरी जटिल जरूर थी, लेकिन हम मरीज की जान बचा पाएं। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए बच्ची को नियमित रूप से रेडिएशन दिया जा रहा है। जो माता-पिता यह सोचते हैं कि कैंसर लाइलाज है तो यह सर्जरी उन लोगों के लिए सीख है। कम उम्र में कैंसर लाइलाज नहीं होता है।”

नसों को नुकसान होने की प्रबल संभावना थी

कैंसर केयर विभाग के सलाहकार डॉ. शिवम वत्सल ने कहा, “ऐसे जटिल मामलों में चेहरे की नसों को नुकसान होने की प्रबल संभावना थी। सुरक्षित प्रौद्योगिकी में उन्नति और उपलब्धता और राज्य के अत्याधुनिक उपचार के साथ, हम नन्हीं सी बच्ची को बचा पाए।”

अस्पताल के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संसाधन मौजूद है

सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद) के निदेशक अमित अग्रवाल ने कहा, “सर्वोदय अस्पताल नवीनतम उपकरणों और बेहतर इलाज के लिए प्रतिबद्ध है। रोगी की उत्कृष्ट देखभाल और जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संसाधन मौजूद है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More