नवोदयन्स का बनारस क्लब में हुआ समागम, स्कूली दिनों की खट्टी-मीठी यादें हुईं ताजा

0

जवाहर नवोदय विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं के समागम का आयोजन बनारस क्लब में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया. इसमें वाराणसी एवं आसपास के जिलों में रह रहे तमाम नवोदयन्स जुटे और अपनी जड़ों को मजबूत करने का संकल्प लिया. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नवोदयन्स की उपलब्धियों के विस्तार के साथ स्कूली दिनों की खट्टी-मीठी यादें ताजा की. स्वागत के बीच सभी ने एक से बढ़कर एक काव्यमय प्रस्तुतियाँ दीं.

Also Read : अन्नपूर्णा जयंती: मां अन्नपूर्णा की अनुकंपा से नहीं होती अन्न-धन के भंडार में कमी

पूर्व छात्र भी रहे शामिल

इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन, केके पांडेय, मुख्य वित्त अधिकारी, नगर निगम, विनोद सिंह, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट, सी.आर.पी.एफ, रविंद्र देव, हेड, पेप्सिको इंडिया, बृजेश त्रिपाठी डिप्टी रजिस्ट्रार, बीएचयू, सुरेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, बीएचयू, घनश्‍याम यादव, अध्यक्ष नवोदय एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन, कविवर दान बहादुर सिंह, बिजनेस मैन रजनीश कुमार, सोमेश, ममता पांडेय, चीफ नर्सिंग इंचार्ज, बीएचयू, हरिलाल, प्रोफ़ेसर, शारीरिक शिक्षा, सुजीत कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, राम जी त्रिपाठी, हैंडीक्राफ्ट्स प्रमोशन अधिकारी, सुनैना, दंत रोग विशेषज्ञ, अमित सिंह, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, अभय यादव, निदेशक, आर. के. फार्मेसी कॉलेज, अभिषेक वर्मा शारीरिक शिक्षा विभाग, बीएचयू, सत्य विजय, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, भौतिकी विज्ञान, सूर्य प्रकाश यादव, उपेंद्र कुमार, शिवम सहित तमाम नवोदयन्स ने भागीदारी की और अपने विचार साझा किये.

 

समाज का नई दिशा देने में तत्‍पर

अध्यक्षता करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि देश भर में नवोदय विद्यालय के 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है. राजनीति, प्रशासन, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं जैसे तमाम क्षेत्रों में नवोदय विद्यालय की प्रतिभाएँ अपना परचम फहरा रही हैं और अपनी उपलब्धियों से नई पीढ़ी हेतु प्रेरणास्रोत का कार्य कर रही हैं.आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है. उन्होंने कहा कि, नवोदय विद्यालय से निकले 29 साल हो गए पर अभी भी वही लगाव और अपनत्व बरकरार है. कार्यक्रम का संयोजन श्री दान बहादुर सिंह, श्री रजनीश कुमार और सोमेश ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More