‘माई स्टैंप योजना’ : अब डाक टिकटों पर होगी CRPF जवानों की तस्वीर
'माई स्टैंप योजना' के तहत अब डाक टिकटों पर होगी सीआरपीएफ जवानों की तस्वीर
साल 2021 सीआरपीएफ के जवानों के लिए खास है। डाक विभाग की पोस्टल मुहिम में अब सीआरपीएफ के जवान जुड़ रहे हैं। ये जवान अपने संदेशों को पहुंचाने के लिए पोस्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें जवानों की फ़ोटो उनके परिवार के साथ चस्पा हो रही है और अब संदेश परिवार को भेजकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
डाक विभाग की माय स्टैंप योजना के तहत अब सेना के जवानों को भी जोड़ने का काम किया गया है डाक विभाग द्वारा माय स्टैंप के तहत सैनिकों के यादों से जुड़े हुए फोटो को डाक टिकट जारी किया जा रहा है। जिससे सैनिकों का अपमान और सम्मान बढ़ाने का डाक विभाग द्वारा किया जा रहा है।
आम दिनों में सैनिकों द्वारा केवल पत्र लिखा जाता था और अपने लोगों को भेजकर अपनी भावनाएं बताई जाती थी लेकिन डाक विभाग द्वारा चलाए गए माय स्टैंप योजना के तहत अब सैनिक की यादों से जुड़ी हुई डाक टिकट जारी की जा रही है जिससे सैनिक अपनी यादें फोटो के माध्यम से अपने रिस्तेदारो को को भी बता रहे हैं।
माई स्टैंप योजना द्वारा सैनिकों की डाक टिकट जारी करके नासिक सैनिकों का मान और सम्मान बढ़ाया जा रहा है बल्कि इस डाक टिकट मैं सैनिकों की जुड़ी हुई यादों की तस्वीर ने सैनिकों को और भी प्रोत्साहित करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: महाराजा सुहेलदेव ‘पासी’ के नाम से डाक टिकट जारी करने की मांग
यह भी पढ़ें: 15 साल की उम्र और जज्बा सैनिक का, खुद की कुर्बानी देकर बचाई तीन बच्चों की जिंदगी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]