यूपी के मुजफ्फरनगर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिंदू धर्म को अपनाया है. योग साधना यशवीर आश्रम में रामपुर से आये 80 लोगों ने फिर से सनातन धर्म में वापसी की है. ब्रह्मचारी मृगेंद्र आचार्य ने शुद्धि यज्ञ, हवन-पूजन और पूरे विधि विधान के साथ इन लोगों की घर वापसी कराई. वहीं, दोबारा से हिंदू धर्म में वापसी करने वाले इन लोगों ने समाजवादी पार्टी की सरकार और आजम खां पर जबरन मुसलमान बनाने का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि 12 साल पहले जबरन हमें मुसलमान बनाया गया था.
ब्रह्मचारी यशवीर महाराज ने बताया ‘ये लोग रामपुर के रहने वाले हैं और संख्या में 80 हैं. ये धोबी और दलित वर्ग के हैं. समाजवादी सरकार में आजम खां के द्वारा इनके ऊपर बहुत अत्याचार हुए. आजम खां के गुंडे इन लोगों के बीच में जाते और कहते कि मुसलमान बन जाओ. जब ये मना करते तो इन पर दबाव डाला जाता था, यातनाएं दी जाती थी. ये गरीब लोग डरकर हिंदू से मुसलमान बन गए. लेकिन, भाजपा की सरकार में इनका स्वाभिमान जाग रहा है. इनके अंदर जागृति आ रही है तो अब ये आश्रम में आकर घर वापसी कर रहे हैं और पुनः अपने पुराने हिंदू धर्म में वापस आ रहे हैं.’
ब्रह्मचारी यशवीर महाराज ने बताया कि इससे पहले 450 लोगों ने घर वापसी की थी और 80 लोगों ने आज हिंदू धर्म अपनाया है. जिसे मिलकर 530 लोगों ने मुसलमान धर्म छोड़कर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. आज जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है उसमें धोबी और दलित लोगों का अपना खानदान है.
यशवीर महाराज ने कहा कि अगर आजम खां को आज का औरंगजेब कहा जाये तो ये गलत नहीं है. जो औरंगजेब ने अपने शासन में हिंदू धर्म के लोगों पर अत्याचार किये थे, उससे भी ज्यादा अत्याचारी ये आजम खां है और बहुत बड़ा गुंडा है. जो रामपुर पहले हिंदू बाहुल्य था वो मुस्लिम बाहुल्य हो रहा है.
इमराना से कविता बनी युवती ने कहा कि ‘मैं हिंदू धर्म में आकर बहुत खुश हूं. हम 12 साल पहले मुसलमान बने थे. आजम खां और उनके आदमियों ने हमारे साथ बाउट बुरा जुल्म किया. आजम खां के आदमियों ने हमारा धर्म परिवर्तन कराया था. आजम खां के दबाव में हम मुस्लिम बनाये गए थे और उन्होंने हमारी जगह-जमीनें छीन ली हैं. हम बहुत गरीब हैं. लेकिन, अपने हिंदू धर्म में वापस आकर बहुत खुश हो गए हैं. अब चाहे हमें नामक-रोटी ही मिले.’
#मुज़फ्फरनगर
रामपुर के 80 मुस्लिम व दलित परिवारो ने की हिन्दुधर्म में घर वापसी, आजम खान सहित सपा सरकार पर लगाये आरोप हिन्दूरीति अनुसार हिन्दू धर्म अपनाया @ETVBharatUP @muzafarnagarpol @IPSVineet @DmMuzaffarnagar @BJP4UP @yadavakhilesh @myogiadityanath pic.twitter.com/U5XxEjI5SK— दैनिक भास्कर, मुज़फ्फरनगर न्यूज़ (@VARUNSHARMA2419) December 11, 2022
मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित आश्रम में रविवार की देर रात मंत्रोचारण के साथ हवन यज्ञ हुआ. हिंदू धर्म में आने के बाद उस्मान को अरविंद कुमार, मोहम्मद जावेद को प्रेम प्रकाश, इमराना को कविता, फातिमा को दीक्षा, सानिया को नंदिनी और बरखा को सुमन नाम दिया गया है.