हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को SC से मिली राहत
धार्मिक भावनाओं के अपमान के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अंतिरम जमानत मिल गई है।
इसके साथ ही जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन की बेंच ने मध्य प्रदेश की सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि आरोपों पर फारूकी के बयान और उनके तर्क अस्पष्ट हैं।
साथ ही कोर्ट ने यह भी माना है कि गिरफ्तारी के लिए सीआरपीसी की 41 धारा (बिना वॉरंट के गिरफ्तारी) का पालन नहीं किया गया है।
यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रॉडक्शन वॉरंट पर भी रोक लगा दी है।
क्या है पूरा मामला
1 जनवरी को इंदौर पुलिस ने कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में पांच कॉमेडियन को गिरफ्तार किया था। इनमें मुनव्वर फारूकी भी शामिल थे।
दरअसल फारूकी के कार्यक्रम में भाजपा की विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ भी पहुंचे थे।
गौड़ ने बताया था कि वो और उनके साथी इस शो में गये थे और इस दौरान फारूकी ने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। गौड़, हिंदू रक्षक संस्था के संयोजक भी हैं।
जैसे ही शो शुरू हुआ हिंदू संगठन हिंद रक्षक के नेताओं ने मुन्नवर सहित सभी कॉमेडियन को वहीं पीट दिया और थाने ले आए, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर जावेद हबीब पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: ‘तांडव’ में किया गया भगवान शिव का अपमान ? इस सीन के चलते उठ बैन की मांग…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)