पिता-पुत्र की लड़ाई खत्म !, अखिलेेश ने कहा ‘नेता जी जिंदाबाद’

0

सपा पार्टी में बीते कुछ सालों से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच आती नजदीकियों ने शिवपाल के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। जिस तरह से अखिलेश यादव ने ट्विटर पर नेताजी जिंदाबाद का नारा दिया ..हालात इस ओर इशारा कर रहे हैं कि मुलायम और अखिलेश जल्द ही एक साथ नजर आ सकते हैं। समाजवादी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव को गच्चा देकर बेटे के अखिलेश यादव के साथ खड़े हो गए हैं।

also read :  ‘टॉयलेट..’ के निर्देशक संग काम करेंगे शाहिद

मुलायम सिंह यादव को न सिर्फ नकली समाजवादी करार दिया…

मुलायम के इस कदम से शिवपाल पूरी तरह से मौन हैं, लेकिन उनके करीबियों ने नेताजी के खिलाफ बगावती रूप अख्तियार कर लिया है। दरअसल मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल की दी हुई प्रेस रिलीज नहीं पढ़ी जिसमे अलग पार्टी बनाने का जिक्र था। इससे शिवपाल खेमा इस कदर नाराज हो गया है। कभी मुलायम के खासमखास रहे और अब शिवपाल के करीबी माने जाने वाले शारदा प्रसाद शुक्ल, मुलायम के नई पार्टी नहीं बनाने के ऐलान से इतने खफा हुए कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव को न सिर्फ नकली समाजवादी करार दिया बल्कि कहा कि दोनों बाप-बेटे मिले हुए हैं।

also read : यूपी सरकार ने दिया चिकित्सा संस्थानों को ये…तोहफा

मुलायम के रवैए से शिवपाल खेमा इस कदर नाराज है कि…

मुलायम सिर्फ अखिलेश को मजबूत करने मे जुटे है।शारदा शुक्ल ने कहा, मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के साथ छलावा कर रहे है। सपा का अब कोई वजूद नही रह गया पिछले चुनाव में कन्नौज से डिम्पल यादव 20 हजार वोटो से हार गयी थी, लेकिन सरकार होने के कारण उन्हे जबरन जिताया गया है। शारदा प्रसाद शुक्ला ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव मे सपा के प्रत्याशी को हराने का काम खुद करेंगे। इसके लिए सभी लोकसभा सीटों पर वह जमीन पर उतर कर करेगें। उन्होंने कहा कि अब वो मुलायम से वह शिवपाल यादव का साथ देगें। बता दें कि मुलायम के रवैए से शिवपाल खेमा इस कदर नाराज है कि वो अलग पार्टी बनाने की संभावनाएं तलाशने में जुट गया है।

also read :  दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया हैं मप्र के सीएम बन सकते हैं : चिदंबरम

जिसमें बाकी लोग ठगे जा रहे हैं

मुलायम के यू टर्न के बाद, शिवपाल अपने समर्थकों में गुस्से को देखते हुए खुद ही खुद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त कैंसिल कर दिया। इसके बाद से जाहिर तौर पर शिवपाल मौन हैं, लेकिन नई पार्टी बनाने की उम्मीद को उन्होंने छोड़ा नहीं है। शिवपाल और उनके समर्थक ठगे महसूस कर रहे हैं तो अमरसिंह ने उसी दिन विंध्याचल में पिता-पुत्र की इस लड़ाई को ड्रामा करार दे चुके हैं, अमर सिंह के मुताबिक ये मुलायम सिंह की बेटे अखिलेश को मजबूत करने की एक सोची समझी चाल है जिसमें बाकी लोग ठगे जा रहे हैं।

read also : ये युवा.. गुजरात चुनाव में बनेंगे बीजेपी के गले की हड्डी

अखिलेश खेमा मुलायम सिंह को अपने साथ मानकर चल रहा है

माना जा रहा है कि अब शिवपाल जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाए का ऐलान करेंगे। पुराने और अखिलेश से नाराज समाजवादी नेताओं को जुटाकर शिवपाल जल्द ही बड़ा ऐलान करेंगे। उधर अखिलेश यादव का खेमा खुश है, अब समाजवादी पार्टी के यूथ नेताओं का मुलायम सिंह यादव के घर आना जाना बढ़ गया है और जैसे ही अखिलेश ने ट्विटर पर नेताजी जिंदाबाद और समाजवादी पार्टी जिंदाबाद का नारा बुलंद किया अब अखिलेश खेमा मुलायम सिंह को अपने साथ मानकर चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More