Mukesh Chandrakar: कौन थे पत्रकार मुकेश, जिनका सेप्टिक टैंक में मिला शव…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 28 वर्षीय एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है. पत्रकार का नाम मुकेश चंद्राकर है. कई दिनों से लापता पत्रकार का शव खोज के दौरान एक ठेकेदार की जमीन पर बने सेप्टिक टैंक में मिला. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि सोशल मीडिया में मुकेश चंद्राकार के फोटो के साथ एक टैंकर का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि मुकेश को कंक्रीट के नीचे दबा दिया गया था. दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक एक सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की खुलासे के बाद उनकी हत्या करवाई गई है.
कौन थे मुकेश चंद्राकार…
बता दें कि मुकेश चंद्राकार, स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर ‘एनडीटीवी’ के लिए काम करते थे. इसके अलावा वह यूट्यूब पर एक लोकप्रिय चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ का भी संचालन करते थे, जिसमें वे बस्तर की अंदरूनी ख़बरें प्रसारित करते थे.
इतना ही नहीं साल 2021 में बस्तर में माओवादियों की ओर से अपह्रत पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की रिहाई में मुकेश ने कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बीजापुर पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ़्तारी की बात कही है लेकिन उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया है.
मुकेश की मौत पर BJP – कांग्रेस आमने – सामने…
इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है. आरोपी सुरेश चंद्रकार के कांग्रेस से जुड़े होने की वजह से बीजेपी ने पार्टी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस क़ानून व्यवस्था के हवाले से बीजेपी की निंदा कर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है.”
“मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के निर्देश हमने दिए हैं…
बीजेपी छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया से ट्वीट…
बीजेपी छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इसके जवाब में लिखा, “कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!! बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है.”
“दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाज़ा है. मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं. राहुल गांधी जवाब दो.’
1 तारीख को लापता हुए थे पत्रकार…
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर नए साल की पहली तारीख को लापता हुए थे. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. पुलिस और पत्रकार शुक्रवार की शाम जब सुरेश चंद्राकर के बाड़े में पहुंचे तो पाया कि वहां पर एक सेप्टिक टैंक में उनका शव पडा है. सेप्टिक टैंक में ताजा-ताजा ढलाई की गई है. इससे शक गहराया और जब टैंक को खुलवाया गया तो मुकेश का शव बाहर आया.
ALSO READ : भारतीय गेंदबाजों का कहर, ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर ढेरछत्तीसगढ़ CM ने भी किया ट्वीट…
इस मामले में छत्तीसग्रह की सीएम ने भी ट्वीट किया है और कहा कि-बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है.
मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं.
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें.