मप्र : एक बार हुआ शिव’राज’, 6 महीने के बाद होगी अग्निपरिक्षा
मध्य प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान काबिज हो गए है
मध्य प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान काबिज हो गए है। अब मंगलवार को शिवराज को विधानसभा में विश्वास मत साबित करना है। MP by-elections
यह चौथी बार है जब शिवराज मध्य प्रदेश की बागडोर संभालने जा रहे है। शिवराज मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले नेता, जो चौथी बार सीएम बने शिवराज 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं।
MP by-elections : शिवराज के सामने है बड़ी चुनौती-
शिवराज सिंह विधानसभा में विश्वास मत आसानी से साबित कर लेंगे लेकिन फिर 6 महीने के अंदर ही उनके सामने प्रदेश के उपचुनाव में कमल खिलाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश में फिलहाल 25 विधानसभा सीटें रिक्त हैं और शिवराज सिंह के लिए अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए कम से कम 10 सीटें हर हाल में जीतनी होंगी।
एमपी में 25 सीटों पर होगा उपचुनाव-
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से दो सीटें विधायकों के निधन के चलते पहले से ही रिक्त हैं। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 कांग्रेसी विधायकों और एक बीजेपी विधायक ने इस्तीफा दे दिया था।
इस तरह से मध्य प्रदेश में कुल रिक्त सीटें 25 हो चुकी हैं, जिन पर 6 महीने के अंदर चुनाव होने हैं। ऐसे में अब साफ है शिवराज सरकार के सामने 25 सीटों पर उपचुनाव में कमल खिलाने की बड़ी चुनौती है।
यह भी पढ़ें: मप्र : धरने पर बैठे पूर्व CM शिवराज सिंह ने किया भजन-कीर्तन
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह ने नेहरू को बताया क्रिमिनल, कही ये बात