मां-बेटी आत्मदाह मामला : लापरवाह SHO, दारोगा और 2 कॉन्स्टेबल समेत 4 सस्पेंड

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमेठी की रहने वाली मां-बेटी ने शुक्रवार आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना में मां 80 फीसदी और बेटी 40 फीसदी जल चुकी है। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया है।

मामले पर विवाद बढ़ने के बाद अमेठी के डीएम ने थाने में मां-बेटी की सुनवाई न करने वाले पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने वाले 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

amethi news

चौकी इंचार्ज समेत 1 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। बता दें कि डीएम अरुण कुमार और एसपी ख्याति गर्ग पीड़िता के घर शुक्रवार को गए थे। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद पाया है कि मामले में अमेठी जामो थाने की लापरवाही है।

इसके बाद एसएचओ (SHO) रतन सिंह, हल्का के दारोगा ब्रह्मानंद तिवारी और दो सिपाहियों समेत चार को सस्पेंड कर दिया है।

क्या है पूरा मामला-

उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में विधानसभा के सामने शुक्रवार को मां-बेटी ने आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने दौड़कर बचाने का प्रयास किया। झुलसी मां-बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िताएं अमेठी के जामो की रहने वाली हैं।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि लोक भवन के गेट नंबर-3 के सामने मां-बेटी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग पर काबू पाया। सिंह के मुताबिक, दोनों को इलाज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है।

अमेठी के जामो कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी अलगू साहू व सोफिया के बीच नाली को लेकर डेढ़ माह पहले विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। पुलिस कागजी कार्रवाई करती रही। अलगू का बेटा अर्जुन व साफिया की बेटी दोनों उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

डीएम अरुण कुमार ने बताया कि आबादी की भूमि में नाली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों पर बीते 16 मई को निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी, जिसकी अगली तारीख एसडीएम कोर्ट में 21 जुलाई को लगी है।

यह भी पढ़ें: मां-बेटी आत्मदाह मामला : MIM नेता गिरफ्तार, कमिश्नर ने बताया- आपराधिक साजिश

यह भी पढ़ें: विधान भवन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More