भगवान बुद्ध के उपदेश को मानते हैं तीन दर्जन से अधिक देश
वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सारनाथ में कहाकि आज दुनिया में तीन दर्जन से अधिक देश भगवान बुद्ध के उपदेशों को मानने वाले हैं. विश्व युद्ध जैसे माहौल में कुछ देशों ने बुद्ध के उपदेश को आत्मसात किया और विकास की ओर अग्रसर हैं.
यह विचार मंगलवार को महापौर ने मुख्य अतिथि पद से सारनाथ स्थित महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित महाबोधि विद्या परिषद, महाबोधि विद्यालय समूह के 90 वें वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर हम अपने देश, परिवार और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं. भारत बुद्ध के सिद्धांतों को मानते हुए अपने आप को विकसित राष्ट्र की तरफ ले जाने के लिए अग्रसर है.
Also Read : देवताओं ने मनाई शिव की काशी के आंगन में देव दीपावली
विकास में सहयोग का दिया आश्वासन
उन्होंने महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अध्यापक, अध्यापिकाओं की सराहना की. कहाकि यह विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. महापौर ने विद्यालय और क्षेत्र के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया. समारोह के दौरान विद्यालय समूह के तीनों विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने प्रेरक और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीलंका महाबोधि सोसाइटी के अध्यक्ष बानगल उपतिस्स नायक महाथेरो ने की. वह इस विद्यालय के पुरातन छात्र रह चुके हैं. उन्होंने अपने शिक्षाकाल के दौरान के अनुभव साझा किये.
दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
इससे पहले महापौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि व संयुक्त शिक्षा निदेशक राम शरण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, डा. हरेन्द राय, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव भिक्षु पी सिवली थेरो, महाबोधि विद्यालय समूह के प्रबंधक भिक्षु आर सुमित्रानंदन थेरो आदि रहे. संचालन प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राम मोहन पाठक ने किया. अंत में उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये.