डबल लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से वाराणसी समेत पूर्वांचल में एकबार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. इससे पिछले तीन दिनों से किसी न किसी इलाके में रुक रुक कर बरसात हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने भी अलर्ट किया है की अगले तीन-चार दिनों तक वाराणसी के साथ कई जनपदों में बिजली की चमक और गरज के साथ हल्की से लेकर भारी बरसात की संभावना है.
शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम 32.2 और न्यूनतम सामान्य से 1.. डिग्री सेल्सियस कम 24.0 रहा. वहीं सुबह के समय बारिश की मात्रा 86 प्रतिशत तथा शाम को 80 प्रतिशत रहा. बाबतपुर मौसम कार्यालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई.
आसमान में बादल छाने का कारण…
मौसम वैज्ञानिक प्रो. एस एन पाण्डेय ने बताया की इस समय बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बना हुआ है जो लो प्रेशर में तब्दील हो रहा है. दूसरी तरफ अरब सागर में भी एक लो प्रेशर एक्टिव है. शनिवार को पूर्वी हवा के साथ बंगाल की खाड़ी से ठंडी हवाएं आ रही है. इस वजह से बारिश करने के लिए बादल छाए हुए हैं.
हवा का रुख पूर्वी है, जिसके साथ पर्याप्त मात्रा में ठंडक आ रही है. जिसके साथ ही अगले तीन चार दिनों तक वाराणसी समेत पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से लेकर मूसलाधार बरसात हो सकती है.
वहीं जुलाई से अक्टूबर तक के महीने वाराणसी में मौसम सुहाना रहता है. शहर में मध्यम से भारी बारिश होती है और आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहता है. इसके साथ ही वाराणसी का औसत तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है, हालांकि सर्दियों (जनवरी) के दौरान यह 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर मानसून ( जून ) के दौरान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. साल का सबसे गर्म महीना जून है, जिसमें तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.7 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. वर्ष का सबसे ठंडा महीना जनवरी है, जिसमें तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.0 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.