जानिए मेगा ऑक्शन में खिलाडियों को खरीदने के लिए किस टीम के पर्स में कितनी रकम है बाकी

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। अगले सीजन के ऑक्शन से पहले जिन खिलाडियों को फ्रेंचाइजी अपने साथ रखना चाहती हैं, उन खिलाडियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौप दी हैं।

0

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। अगले सीजन के ऑक्शन से पहले जिन खिलाडियों को फ्रेंचाइजी अपने साथ रखना चाहती हैं, उन खिलाडियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौप दी हैं। सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ 27 खिलाड़ियों को बनाए रखा है। बाकी अब सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे। टीमों ने जहां कुछ हैरान करने वाले नाम शामिल किए वही कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें टीम से ड्राप कर सभी को चौंका दिया। आइए आपको बताते हैं किस टीम के पर्स में ज्यादा पैसा बचा है।

मुंबई इंडियंस (MI):

  1. रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये)
  2. जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये)
  3. सूर्यकुमार यादव ( 8 करोड़ रुपये)
  4. कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 42 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स (PBKS)

  1. मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)
  2. अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए-16 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे-72 करोड़

(इस टीम के पर्स से मयंक अग्रवाल के लिए 2 करोड़ रुपये ज्यादा कटेंगे)

केकेआर (KKR)

  1. आंद्रे रसल (12 करोड़ रुपये),
  2. वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये),
  3. वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये),
  4. सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए-34 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे-48 करोड़ रुपये

(इस टीम के पर्स से आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती के लिए 4-4 करोड़ रुपये ज्यादा कटे हैं)

सीएसके (CSK)

  1. रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये)
  2. महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये),
  3. मोईन अली (8 करोड़ रुपये)
  4. ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए-42 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये

आरसीबी (RCB)

  1. विराट कोहली (15 करोड़ रुपये),
  2. ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये)
  3. मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)

  • पर्स में कुल-90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 33 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे- 57 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  1. केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये)
  2. अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)
  3. उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)

  • पर्स में कुल – 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए-22 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे- 68 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  1. ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये)
  2. अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, रूल के तहत पर्स से 12 करोड़ रुपये कटेंगे)
  3. पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये, रूल के हिसाब से पर्स से 8 करोड़ रुपये कटेंगे)
  4. एनरिच नॉर्खिया (6।5 करोड़ रुपये)

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए 42.50
  • अब पैसे बचे-47.50 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  1. संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये)
  2. जोस बटलर (10 करोड़ रुपये)
  3. यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 28 करोड़
  • अब पैसे बचे- 62 करोड़ रुपये

अहमदाबाद:

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 0
  • अब पैसे बचे- 90 करोड़ रुपये

लखनऊ:

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 0
  • अब पैसे बचे- 90 करोड़ रुपये

 

यह भी पढ़ें: IPL: रिटेंशन के बाद हुआ कन्फर्म, ये स्टार खिलाड़ी बनेगा लखनऊ टीम का कप्तान!

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More