स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ-साथ इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मोईन अली ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि एशेज 2023 का यह पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट है. मोईन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की जोरदार जीत के बाद सोमवार को द ओवल में फिर से संन्यास की घोषणा की. मोईन अली ने कहा कि उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के कहने पर ही अपना संन्यास तोड़ा था, लेकिन अब वह वापसी नहीं करेंगे.
Moeen Ali and Stuart Broad strolling off into the sunset together. Two greats of the game ❤️ pic.twitter.com/4zxLbp5cFn
— Aadam Patel (@aadamp9) July 31, 2023
बता दें कि मोईन अली ने सितंबर 2021 में भारत के खिलाफ सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मोईन ने मैच के बाद कहा कि वापसी करके अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि जब उन्हें स्टोक्स का संदेश मिला तो वह दंग रह गये. लीच के घायल होने के बारे में नहीं पता, लेकिन मैंने सीरीज का भरपूर आनंद लिया. वह जानता था कि यह मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत कठिन होगा. यह एक अद्भुत श्रृंखला थी, वह इसे कभी नहीं भूलेंगे.
अब अगर स्टोक्स का मैसेज आएगा तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा…
मोईन अली ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरे लिए कुछ आखिरी टेस्ट होंगे इसलिए वह टीम के लिए खेलेंगे. उन्होंने पहले भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है, इसलिए यह बहुत अच्छा था.’ मोईन ने मजाक में कहा कि अगर स्टोक्स ने दोबारा मैसेज भेजा तो वह उसे डिलीट कर देंगे. मेरा काम पूरा हो गया. मैंने यहां बहुत अच्छा समय बिताया है.
साथी खिलाडि़यों की तारीफ…
उन्होंने आगे कहा कि यह खुशी की बात है कि बेयरस्टो ने बल्ले से और विकेट के पीछे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. यह खुशी की बात है कि ब्रॉड ने जिस तरह से अपने करियर का अंत किया. इससे यह साबित हुआ कि गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ हमारा दृष्टिकोण बहुत अच्छा था. उन्होंने जैक क्रॉली और बेन डकेट की भी प्रशंसा की. वहीं एंडरसन के लिए यह देखना अच्छा है कि वह अभी भी खेल रहे हैं.
Also Read: 15 अक्टूबर को नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच, वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का ऐलान आज