Mirzapur : पति संग गंगा रेत पर खेती करने गई महिला को मार डाला

0

Mirzapur : मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव के पास गंगा नदी के बीच रेत पर परिवार के साथ खेती करने गई 55 वर्षीया दुलेसरा देवी पर आदमखोर कुत्तों ने झुंड के साथ हमला कर दिया. इनमें से एक खूंखार कुत्ते ने दुलेसरा की जान ले ली. महिला को बचाने गये उसके पति समेत तीन लोगों को कुत्तों ने घायल कर दिया. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने आदमखोर कुत्ते को मार डाला. परिजनों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया और घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार की दिन की है. कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी बारीपुर के बसंतू बिंद पत्नी दुलेसरा देवी के साथ गांव के पास गंगा नदी के बीच रेत पर सब्जियों की खेती करने गये थे. इसी दौरान एक आदमखोर कुत्ते ने दुलेसरा पर हमला कर दिया. इसके साथ ही अन्य कुत्तों के झुंड भी महिला पर हमला करने लगे. पत्नी को नोचते देख पति बसंतू पहुंचे.

ग्रामीणों ने भी आदमखोर कुत्ते को मौत के घाट उतारा

बसंतू ने पत्नी को बचाने की कोशिश की तो कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया. आदमखोर कुत्ता दुलेसरा पर और अन्य कुत्ते बसंतू को लहूलुहान करते रहे. कुत्तों की आवाज के साथ दुलेसरा और बसंतू की चीख सुनकर दूर काम कर रहे खेतिहर दौड़े. जबतक ग्रामीण पहुंचते आदमखोर कुत्ता दुलेसरा की जान ल चुका था. लोगों ने बसंतू को बचाया.

Also Read : Tourism : काशी, अयोध्या और प्रयागराज को पर्यटक कर रहे एक्सप्लोर

लेकिन कुत्ते इतने आक्रामक थे कि उन्होंने बचाने गये दो और ग्रामीणों केवटावीर के शिवलाल (32) और हीरावती (64) को घायल कर दिया। हीरावती की मौत और पति समेत तीन को घायल करने की घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने आदमखोर कुत्ते को दौड़ाया और खोजकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया. हालांकि कुत्तों के आक्रामक रूख से आासपास के ग्रामीणों में दहशत है. खासकर बच्चे और बुजुर्गों को खतरा बढ़ गया है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नदी में बहकर आनेवाली लाशों को खानेवाले कुत्ते आदमखोर हो गये हैं. मरे हुए जानवरों का मांस खाते-खाते इंसानों पर भी हमले करने लगे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More