Tourism : काशी, अयोध्या और प्रयागराज को पर्यटक कर रहे एक्सप्लोर

योगी सरकार के प्रयासों से उत्तसरप्रदेश में पर्यटन को मिल रही संजीवनी, बनारस में रिकार्ड टूटा

0

Tourism :  प्रत्येक यात्रा का अपना डेस्टिनेशन होता है. पर्यटन के वैश्विएक मानचित्र पर उत्तरप्रदेश नित नये रिकॉर्ड के साथ अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रहा है. भागवान व प्रकृति की कृपा से ओतप्रोत प्रदेश में पर्यटन को रफ्तार व संजीवनी देने के मुख्यतमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का परिणाम है कि यूपी हर बीतते हुए साल के साथ अपने रिकॉर्ड को ही तोड़ रहा है.

2022 में यूपी आने वाले पर्यटकों की संख्या जहां 31.85 करोड़ थी तो वहीं 2023 के शुरुआती 9 महीने में ही 32 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने यूपी को एक्सप्लोर किया है. इसमें बड़ी संख्या विदेशी पर्यटकों की भी है. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक पर्यटकों ने काशी का रुख किया, जबकि अयोध्या और प्रयागराज आने वाले सैलानियों की संख्या भी करोड़ों में रही.

9 माह में काशी पहुंचे 8.42 करोड़ सैलानी

2023 कई मायने में यूपी के लिए नये कीर्तिमान स्थापित करने वाला साल रहा. एक ओर केंद्र और प्रदेश की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में यूपी प्रथम पायदान पर रहा तो वहीं पर्यटन का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. साल 2023 में जनवरी से लेकर सितंबर तक उत्तर प्रदेश आने वाले देसी सैलानियों की संख्या 31,91,95,206 रही.

वहीं 9,54,866 विदेशी पर्यटक भी यूपी पहुंचे. इनमें भी सर्वाधिक संख्या काशी पहुंचने वाले पर्यटकों की रही. बनारस ने गोवा को भी पीछे छोड दिया है. जनवरी से सितंबर तक वाराणसी में कुल 8,42,04,814 पर्यटक पहुंचे. इनमें देसी पर्यटकों की संख्या 8,40,71,726 जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 1,33,088 रही.

Also Read : Health Tips: सावधान ! मौत की वजह बन सकता है घर के अंदर का पॉल्यूशन, जानें कैसे ?

4.49 करोड़ पर्यटक पहुंचे प्रयागराज, 2.03 करोड़ ने की अयोध्या की सैर

काशी के बाद सैलानियों की दूसरी पसंद प्रयागराज रही. यहां कुल 4,49,95,996 पर्यटक साल 2023 में जनवरी से सितंबर तक पहुंचे. इनमें देसी पर्यटकों की संख्या जहां 4,49,93,289 रही वहीं 2,707 विदेशी पर्यटक भी प्रयागराज पहुंचे.

 

इसी प्रकार तीसरे नंबर पर अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या रही. जनवरी 23 से सितंबर 23 तक कुल 2,03,64,347 पर्यटक अयोध्या पहुंचे. इनमें देसी पर्यटकों की संख्या 2,03,62,713 रही जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 1,634 दर्ज की गई. साल दर साल इस संख्या में इजाफा हो रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More