‘मिर्जापुर 2’ का इंतजार खत्म ! जल्द रिलीज के लिए हो रही जद्दोजहद
अमेजन प्राइम पर ‘मिर्जापुर’ रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में ‘मिर्जापुर’ के लीड एक्टर अली फजल ने सभी कलाकारों के साफ एक तस्वीर पोस्ट की। यूं तो लॉकडाउन के कारण सभी लोग दूर-दूर से काम कर रहे थे।
वहीं, यह पहली बार है जब डब सेशन के लिए कलाकार एक साथ आए। ‘मिर्जापुर’ के प्रमुख कलाकारों के साथ-साथ इस सेशन में प्रोडक्शन टीम के लोग भी इसमें शामिल हुए। कलाकारों ने यह सुनिश्चित किया कि वे सभी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
उन्होंने कहा, ‘मैं काम पर जाने को लेकर खुश हूं। हम डर का शिकार नहीं हो सकते हैं। डरने से कुछ नहीं होता। हमें स्मार्ट, स्वस्थ और सतर्क रहने की जरूरत है।’ लॉकडाउन के कारण अब तक अपने घरों से काम कर रहे कलाकार डबिंग के लिए हाल ही में स्टूडियो में इकट्ठा हुए।
वापस काम पर आकर बहुत अच्छा लगा-
अली फजल ने डबिंग सेशन के स्टार्ट होने पर कहा, ‘हमने लॉकडाउन से पहले कुछ एपिसोड डब किए थे इसलिए हमने वहीं से शुरुआत की। वापस काम पर आना बहुत अच्छा था क्योंकि यह असामान्य रूप से लंबा ब्रेक रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने शो की शूटिंग काफी समय पहले की थी, इसलिए हमें दोबारा ट्रैक पर आने में थोड़ा समय लगा। प्रत्येक कलाकार डबिंग के लिए आम तौर पर अपने वक्त पे आते है, लेकिन हम तब मिले, हम सभी का वक्त एक दूसरे के वक्त से टकरा गया था।’
एक्टर ने बताया, ‘स्टूडियो अपनी स्वच्छता के बारे में बिलकुल क्लियर है, यह एक समय में एक ही कलाकार की अनुमति देता है। हम पूरी तरह से सेनिटाइज स्टूडियो में डबिंग करते है और हमें स्टूडियो की दूसरी तरफ निर्देश दिए जाते हैं। डबिंग की प्रणाली पहले से ही एकांत में ही की जाती है।’
यह भी पढ़ें: …दबंग इंस्पेक्टर , जो 90 ‘नौनिहाल’ के लिए बना ‘मसीहा’
यह भी पढ़ें: Video: प्रियंका का मिर्जापुर दौरा, मंदिर और मजार पर टेकेंगी मत्था
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]