…दबंग इंस्पेक्टर , जो 90 ‘नौनिहाल’ के लिए बना ‘मसीहा’

0

आइये आपको बताते है ऐसे दबंग इंस्पेक्टर के बारे में जो 90 नौनिहालों का मसीहा के रूप में सामने आया है।भदोही जिले के गोपीगंज थाने पर इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे की छवि विभाग में किसी हीरो से कम नहीं है। क्योंकि वे अपने किसी भी अभियान को फिल्मों के हीरो की  हुलिया  बदलकर अंजाम देने के लिए चर्चित है। फिल्मों से लेकर हकीकत की दुनिया में अभी तक आपने खाकी की हनक बिखेरने वाले तमाम पुलिस इंस्पेक्टर देखे और सुने होंगे, लेकिन आज की तारीख में कालीन नगरी में तैनात एक दबंग इंस्पेक्टर की अनोखी सफलता के बारे में जानकर हर के लफ्जों से बरबस तारीफ ही निकलेगी। 

महकमे में भी अपनी अमिट पहचान बनाई

इस दबंग इंस्पेक्टर ने अब तक आठ जिलों के 33 थानों पर तैनाती के दौरान कुल 90 गुमशुदा बच्चों की बरामदगी कर न सिर्फ तमाम माता-पिताओं की दुआएं बटोरी हैं, बल्कि सही मायने में महकमे में भी अपनी अमिट पहचान बनाई है।

read more :  जसमीत नहीं तो अब कौन संभालेगा डेरा की कमान…

सफर वर्ष 1995 में मेरठ से शुरू हुआ था

दुनिया में मखमली गलीचों के शहर के रूप में विख्यात भदोही जिले के गोपीगंज थाने पर इंस्पेक्टर के रूप में तैनात सुनील दत्त दूबे की तेज तर्रार कार्यशैली के अलावा बच्चों की गुमशुदगी के मामले में चंद समय में उन्हें ढूंढ निकालने में हासिल महारत ने उन्हें तमाम माता और पिता की दुआएं भी दिलाई हैं।
अब तक 90 बच्चों की बरामदगी कर चुके सुनील का यह सफर वर्ष 1995 में मेरठ से शुरू हुआ था। ताजा मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र के हीराचक डेहरिया की गुमशुदा दो सगी बहनों परी और खुशी सिंह की रांची में बरामदगी के रूप में सामने है।

इन्सपेक्टर के रूप में तैनात हैं

मूलत: इटावा जिले के निवासी सुनील दत्त दूबे पूर्वाचल के जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र भदोही समेत कुल आठ जिलों के 33 थानों पर तैनाती पा चुके हैं और वर्तमान में वह गोपीगंज थाने पर इन्सपेक्टर के रूप में तैनात हैं। सुनील ने गोपीगंज के हीराचक डेहरिया गांव निवासी गुमशुदा दो सगी बहने खुशी उर्फ स्वीटी सिंह (12) व परी सिंह (9) पुत्री उमाशंकर उर्फ छट्ठू सिंह को बरामद कर अब तक आठ जिलों के गुमशुदा कुल 90 बच्चों की बरामदगी करने का आंकडा पार कर लिया है।

फिल्मी अंदाज में कई मजनुओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया

बड़ी बात यह भी है कि बच्चों की बरामदगी का यश बटोरने वाले इस सिंघम ने क्राइम कंट्रोल और जनसामान्य की समस्याओं के समाधान में भी अपना योगदान दिया है। सोनभद्र में तैनाती के दौरान एंटी रोमियो टीम में हुलिया बदलकर फिल्मी अंदाज में कई मजनुओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया और भदोही कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्षों से अतिक्रमण के चलते बेटी नागरिकों को जाम से भी राहत दिलाया है।

read more जियोनी इंडिया ने ए1 लाइट लांच किया

चार सौ के करीब मामलों में सफलता का कीर्तिमान

बच्चों की गुमशुदगी के मामले के केस हैंडल करने में वह मेरठ के पूर्व एएसपी रणविजय सिंह से काफी प्रेरित रहे हैं, जिन्होंने अब तक तकरीबन चार सौ के करीब मामलों में सफलता का कीर्तिमान बनाया है।
इस सिंघम के मुताबिक, इस तरह के केस वह पूरी रुचि से हैंडल करते रहे हैं। इस दौरान बच्चों के लिए कार्य करने वाली तमाम संस्थाओं में हेल्पलाइन, टचलाइन से जुड़े लोगों का सराहनीय सहयोग मिलता रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More