इस कंपनी ने बेहद कम दामों में उतारा स्मार्टफोन

0

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने ऑनलाइन बाजार को ध्यान में रखते हुए इवोक सीरीज (इवोक नोट और इवोक पॉवर) के स्मार्टफोन उतारे हैं।इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट से भागीदारी की है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो इंटरनेट पर खूब सारा वक्त बिताते हैं और अपने किफायती स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं।

नई इवोक सीरीज के लांच के साथ हम प्रतिस्पर्धी मूल्य पर उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम उत्पाद प्रदान करने के अपने संकल्प को और मजबूत करते हैं। कंपनी का कहना है कि अतीत में फ्लिपकार्ट के साथ हमारी विशेष साझेदारी के माध्यम से, हमने एंट्री लेवल के स्मार्टफोन बाजार को बहुत सफलतापूर्वक बढ़ाया था और ईकॉमर्स चैनल में अनुकूल प्रभाव पैदा किया था।

अब हमारा नया इवोक सीरीज फिर से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेगा और साथ ही साथ अधिक लोगों को एक-दूसरे से जोड़ेगा।फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष (मोबाइल) अजय वीर यादव ने कहा, “माइक्रोमैक्स भारतीय स्मार्टफोन बाजार का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहा है, जिससे ग्राहकों ने अपने अभिनव और किफायती उत्पादों के साथ स्मार्टफोन को अपनाने में मदद की है।

Alos read : यहां पहले लड़का-लड़की बनाते हैं ‘संबंध’, फिर होती है शादी

हमें खुशी हैं कि माइक्रोमैक्स ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है।इवोक नोट में 5.5 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहट्र्ज का मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम, 5 मेगापिक्सल अगला कैमरा और 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा है।

यह फोन 4जी सक्षम फोन है तथा इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।इसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। इवोक पॉवर में 5 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम, 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल अगला कैमरा है। यह फोन भी 4G VoLTE है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More