रियलिटी शो जीतकर बनीं न्यूज एंकर, ऐसा है मीनाक्षी कंडवाल का सफर
टेलीविजन मीडिया की सबसे प्रॉमिसिंग न्यूज एंकर मीनाक्षी कंडवाल किसी परिचय की मोहताज है। मीनाक्षी दिल्ली में ही पैदा हुईं और पली-बढ़ीं लेकिन मूल रुप से उत्तराखंड से जुड़ी हैं।
मीनाक्षी कंडवाल ने अपने करियर की शुरुआत एक टैलेंट हंट कम्पटीशन ‘स्टार एंकर हंट’ जीतकर की थी। यह टाइटल उन्होंने 2010 में जीता था। पहले स्टार न्यूज (अब एबीपी न्यूज) फिर इंडिया टीवी और 2015 में आजतक ज्वाइन किया।
https://www.instagram.com/p/B8-fQTOntvp/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
वर्तमान में मीनाक्षी समाचार चैनल आजतक पर एंकर / वरिष्ठ निर्माता के पद पर कार्यरत हैं। आजतक पर वह ‘आज-सुबह’ और ‘एक और एक ग्याराह’ को होस्ट करती हैं। इसके अलावा, वह सप्ताहांत पर ‘वायरल टेस्ट’ नामक शो की मेजबानी भी करती हैं।
मीनाक्षी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के विवेकानंद कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट मॉस कम्युनिकेशन में एमए भी किया है। न्यूज एंकर को लिखने-पढ़ना और सिनेमा देखना काफी पसंद है।
अगर मीडिया ज्वाइन ना किया होता तो शायद किसी ट्रैवल ब्लॉगर, स्टोरी टेलर या मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर मीनाक्षी दिखाई दे सकती थीं।
यह भी पढ़ें: रिपोर्टिंग-एंकरिंग के साथ-साथ खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं साक्षी जोशी
यह भी पढ़ें: मंगेतर से बात कर रही थी खूबसूरत एंकर, बीच में कूदे युवी और पूछा ये सवाल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]