मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मल्लिकार्जुन खरगे को बताया ‘बलि का बकरा’
वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. इसको लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मायावती ने खरगे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर कहा कि यह सब छलावा है. इन्होंने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर व दलित समाज की हमेशा तिरस्कार किया है. इसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है.
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा
‘कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर व इनके समाज की हमेशा उपेक्षा/तिरस्कार किया. इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं. अर्थात् कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लम्बे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है. क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?’
2. अर्थात् कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लम्बे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है। क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?
— Mayawati (@Mayawati) October 20, 2022
बता दें कांग्रेस पार्टी को 24 वर्षों के बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में मिला. खरगे को कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. बीते सोमवार को कुल 9385 वोट पड़े. जिसमें खरगे को 7897 वोट और शशि थरूर को 1072 वोट मिले. 416 वोट अमान्य करार दिए गए. इस तरह 8 गुना ज्यादा वोटों से खरगे ने जीत हासिल की.
Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे: वकालत से सियासी सफर तक, जानें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में