डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- बुखार पीड़ितों के लिए अस्पतालों में बनाएं फीवर डेस्क

0

यूपी के कई जिलों में वायरल समेत दूसरे बुखार के मरीज आ रहे हैं. मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुखार प्रभावित जिलों के सीएमओ व अस्पताल के सीएमएस से अस्पतालों में फीवर डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बुखार पीड़ितों को इलाज के लिए ज्यादा देर कतार में ना लगना पड़े. बुखार के मरीजों का आसानी से पंजीकरण हो. बुखार पीड़ितों को अलग से इलाज मुहैया कराया जाए. हेल्प डेस्क पर मरीज के शरीर के तापमान की जांच हो. लक्षणों के आधार पर मरीजों की पैथोलॉजी जांच कराई जाए, साथ ही दवा मुहैया कराई जाए. बुखार पीड़ितों को 7 से 15 दिन की दवाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें बार-बार अस्पताल की दौड़ ना लगानी पड़े. इसमें डॉक्टर की सलाह से लेकर दवा तक की सुविधा मरीजों के लिए सुनिश्चित करें.

ये दिए निर्देश…

बुखार पीड़ितों को जरूरत के अनुसार भर्ती किया जाए
प्लेटलेट्स की जांच कराई जाए
डेंगू या मलेरिया के लक्षण नजर आने पर जांच कराई जाए
अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मरीजों को सभी दवाएं अस्पताल से मिले
डेंगू मरीज मच्छरदानी में भर्ती किए जाएं
डेंगू-मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए
समय-समय फॉगिंग कराई जाए
बुखार पीड़ितों की पहचान के लिए स्क्रीन अभियान में तेजी लाई जाए।

Also Read: यूपी में डेंगू का कहर: ब्रजेश पाठक बोले- अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड रिजर्व

MBBS परीक्षा को लेकर जांच के आदेश…

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमबीबीएस परीक्षा में नकल और मूल्यांकन को लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित हुई खबर का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार को निर्देशित किया गया है कि वह इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि अनियमितताओं को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.

सपा को लिया आड़े हाथ…

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को देवरिया दौरे के दौरान स्व. रविंद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि पर आयोजित कृषि एवं स्वास्थ्य मेले में संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया.

उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान यूरिया प्राप्त करने के लिए किसान लाठी खाता था. समाजवादी पार्टी ने तो किसानों पर गोलियां तक चलवाई हैं. गन्ना भुगतान के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं. भाजपा सरकार ने किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है.

Also Read: मुजफ्फर नगर: बृजेश पाठक बोले- मरीजों की दवाएं मुहैया कराना हमारा कर्तव्य

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More