क्रिकेट प्रेमी छात्रों के लिए अच्छी खबर…टिकट मात्र 450 रुपये
इकाना इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 नवंबर को होने वाले टी-20 इंटरनैशनल मैच को देखने के लिए उत्सुक क्रिकेट प्रेमी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है।
शुक्रवार को खेल मंत्री चेतन चौहान, उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारी, स्टेडियम प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में तय किया गया कि एक हजार छात्रों के लिए यहां स्टूडेंट गैलरी खोली जाएगी जिसमें 1000 स्टूडेंट्स के लिए टिकट दर मात्र 450 रुपये होगी।
मीटिंग में इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला, यूपीसीए सेक्रेटरी युद्धवीर सिंह, सीईओ दीपक शर्मा, अपर मुख्य सचिव खेल मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन, खेल निदेशक आरपी सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मीटिंग में बताया गया कि स्टेडियम में सुरक्षा के मद्देनजर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
Also Read : अगर गरीबों के हक की बात करना बागी है तो मैं हूं बागी : राजभर
सबसे सस्ता एक हजार रुपये का ऑनलाइन टिकट उपलब्ध न होने पर जब यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसका जिम्मा संभालने वाले पेटीएम के साथ बैठक में एक हजार के टिकट को लेकर गलतफहमी हो गई थी। सबसे सस्ता टिकट डेढ़ हजार रुपये का है।
छोटे फॉर्मेट के लिए एकदम फिट नजर आ रही है
यूपीसीए से आए पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने शुक्रवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया और ग्राउंड को परखा। उन्होंने कहा कि पिच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए एकदम फिट नजर आ रही है। टी-20 मुकाबले के लिए एक लाल और एक काली पिच को तैयार किया जा रहा है। दोनों में से किसी एक पर मुकाबला होगा। इनपर क्रॉस रोलिंग और स्ट्रेट रोलिंग की गई।
टिकट मिलने की संभावनाएं 27 अक्टूबर से जताई जा रहीं थीं
मीटिंग के दौरान फैसला लिया गया कि ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पहले टिकट मिलने की संभावनाएं 27 अक्टूबर से जताई जा रहीं थीं। टिकट इकाना स्टेडियम के काउंटर नंबर दो और बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकैडमी में मिलेंगे। दोनों जगह टिकटों के लिए काउंटर बनाए गए हैं।
जल्द ही इसको लेकर मीटिंग होगी
मैच में 50 हजार दर्शकों के जुटने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक अस्त-व्यस्त न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मैच वाले दिन पार्किंग के लिए स्टेडियम के बाहर 18 स्थलों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही इसको लेकर मीटिंग होगी। सूत्रों के मुताबिक, इन पार्किंग की दूरी स्टेडियम से 1500 मीटर तक होगी। यहां स्टेडियम के लिए बस सुविधा भी मिलेगी।
650 चौपहिया वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा
स्टेडियम में मीडिया, ब्रॉडकास्टिंग टीम, वीआईपी, वीवीआईपी, दोनों टीमें और मैच ऑफिशल के ही चौपहिया वाहन जा सकेंगे। स्टेडियम में केवल 650 चौपहिया वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। यहां पार्किंग क्षमता दो हजार से भी अधिक बताई जा रही है।
इकाना को चलेंगी 50 बसें : दर्शकों की सुविधा को देखते शहर में इकाना के लिए 50 बसें चलेंगी। यह बसें चारबाग, एयरपोर्ट तिराहा, मुंशीपुलिया, बीकेटी, मड़ियांव, तेलीबाग स्थित शनि मंदिर, हजरतगंज, अलीगंज, कपूरथला, अवध अस्पताल और बाराबंकी से मिलेंगी। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)