श्रीलंका से मुकाबला शुरू, सीरीज बचाने को दम- खम दिखाएगी टीम इंडिया…
कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे टीम इंडिया आज सीरीज बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में दोपहर 2.30 बजे से शुरू हो गया है.
श्रीलंका 27 साल का सूख ख़त्म करना चाहेगा…
गौरतलब है कि श्रीलंका कभी भी भारत के साथ हुई द्विपक्षीय सीरीज में पिछले 27 साल से नहीं जीत पाया है. इसलिए आज का मैच श्रीलंका के लिए काफी अहम है. कहा आज रहा है कि आज का मैच एक बार फिर कम स्कोर और स्पिनर के लिए मददगार साबित हो सकता है. अगर आज मैच में श्रीलंका जीत जाता है तो भारत के खिलाफ वह 27 साल का सूखा खत्म कर लेगा.
गंभीर के लिए हो सकता है खतरा…
बता दें कि यदि भारत आज के मैच में हार जाता और सीरीज हार जाता है तो यह भारत के साथ साथ गंभीर के कोच बनने पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि भारत आज में मैच में हर कोशिश कर मैच में जीत दर्ज करेगा. अगर भारत सीरीज हार जाता है तो गौतम गंभीर की अगुआई वाले नए कोचिंग स्टाफ के लिए हार एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि उन्हें एक ऐसी टीम विरासत में मिली है जिसने एक साल से भी कम समय पहले भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेट का प्रदर्शन किया था.
श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला..
बता दें कि तीसरे मुकाबले में भी भारत टॉस हार गया है और श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने आज के मुकाबले में दो बड़े बदलाव किये है. टीम ने केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह के जगह रियान पराग को मौका दिया है.
ALSO READ: विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर बोले अखिलेश, कहा- गहरी जांच-पड़ताल हो…
रियान पराग का वनडे में डेब्यू …
भारत के टी- 20 टीम में शामिल रियान पराग का वनडे में भी डेब्यू हो गया है. उन्हें आज श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में डेब्यू का मौका मिल गया है. पराग ने टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनसे गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करने की उम्मीद होगी.पराग को वनडे डेब्यू पर भारतीय टीम की कैप चेज मास्टर विराट कोहली ने पहनाई.
ALSO READ: हिंसा के बीच एअर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की फ्लाइट्स ने ढाका के लिए भरी उड़ान…
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत ( WK), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानज, कामिन्दु मेंडिस, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे और असिथा फर्नांडो.