रात में सीवर में गिरा था राहगीर, फरिश्ता बनकर पहुंचे फैंटम दस्ते के जवान

0

आमतौर पर पुलिस हमेशा सवालों के घेरे में रहती है लेकिन शुक्रवार की रात कुछ ऐसा हुआ, जिससे बनारस पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है। आदमपुर इलाके में गहरे सीवर में गिरे एक व्यक्ति को पुलिस ने तत्परता दिखाते बचा लिया।

दरअसल लघुशंका कर रहा एक राहगीर गहरे सीवर में गिरा तो उसे बचाने के लिए वाराणसी पुलिस फरिश्ता बनकर वहां पहुंची और क्रेन की मदद से 1 घंटे में उसे बाहर निकाला।

व्यक्ति के सीवर में गिरने की जानकारी वहां से गुज़र रहे फल विक्रेता कल्लू सोनकर ने सीवर से बचाने की आवाज़ सुनकर डॉयल 112 पर दी थी। पीआरवी और फैंटम कर्मियों के इस सराहनीय कार्य की डिपार्टमेंट और आम जन में काफी सराहना हो रही है।

फैंटम दस्ते के जवानों ने बचाई जान-

man-fallen

इस सम्बन्ध में आदमपुर थाने से सम्बद्ध PRV 4620 कर्मी हेडकांस्टेबल दुष्यंत यादव ने बताया कि रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हमें एक कॉल मिली कि वाराणसी के गोलगड्डा-कज़्ज़ाकपुरा मार्ग पर स्थित 40 फिट गहरे सीवर में एक व्यक्ति गिर गया है।

इस सूचना पर हम मौके पर तत्काल पहुंचे हमारे साथ होमगार्ड राजकुमार यादव भी मौजूद थे। कुछ ही देर में थाना आदमपुर फैंटम दस्ते के हेडकांस्टेबल नवीन यादव, हेडकांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल प्रवीण यादव भी मौके पर पहुँच गए।

गहरे सीवर में गिरा था शख्स-

https://www.facebook.com/watch/?v=855428235237031

हेडकांस्टेबल दुष्यंत यादव ने बताया कि हम वहां पहुंचे तो पहले सीवर में गिरे व्यक्ति अलाउद्दीन निवासी थाना जैतपुरा से बात की उसने बताया कि वह ठीक है।

इसके बाद हमने गोलगड्डा चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे हाइड्रा क्रेन को मौके पर लेकर आये और उसके मदद से उक्त 40 फिट गहरे सीवर से अलाउद्दीन को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक : बेटी को ढूंढने के नाम पर विकलांग मां से गाड़ी में डीजल भरवाती रही पुलिस

यह भी पढ़ें: बीच सड़क सीवर के पानी से नहाने लगे सपाई, लोग भी रह गए दंग

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More