बीच सड़क सीवर के पानी से नहाने लगे सपाई, लोग भी रह गए दंग

0

वाराणसी। समाजवादी पार्टी लगातार अपने विरोध प्रदर्शन से सुर्खियों में है। चाहे हाथरस कांड हो या फिर बिजली की समस्या। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुखर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से सपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने अनोखे विरोध प्रदर्शन से शहरवासियों का ध्यान खींचा है। सीवर की समस्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सीरगोवर्धनपुर इलाके में ऐसा विरोध किया, जिसने भी देखा, सिर्फ देखता रह गया ।

सीवर के पानी से नहाकर दर्ज कराया विरोध

शहर के सीरगोवर्धनपुर की सीवर लाइन धवस्त होने के बाद सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीरगेट पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और सीवर के पानी से नहाकर विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। सीरगेट पर अचानक से कुछ लोगों को सीवर के गंदे पानी में नहाता देखकर बरबस ही लोग रुक जा रहे थे। कुछ लोगों ने कयास लगाए कि ये कहीं दिमागी संतुलन तो नहीं खो बैठे हैं पर जी नहीं ये लोग सामाजिक कार्यकर्ता और समाजवादी पार्टी के सक्रीय सदस्य हैं, जो सीवर के पानी से नहा रहे हैं।

गैस पाइप लाइन के लिए चल रही है खुदाई

इस सम्बन्ध में कैंट विधानसभा के समाजवादी पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता अमन यादव ने बताया किग्राम सभा सीरगोवर्धनपुर मेन रोड पर डाली जा रहे गैस पाइप लाइन की वजह से ग्राम सभा की में सीवर लाइन सीर गेट के पास ध्वस्त हो गयी है। गैस पाइप लाइन का काम ख़त्म हो चुका है पर ध्वस्त सीवर लाइन अभी सही नहीं की गयी है। हमने जब संबंधितों से बात की तो उन्होंने कहा कि जिसने ध्वस्त की है वही बनाएंगे हम नहीं। इसपर कार्य करने वाली निजी संस्था से बहुत बार शिकायत करें पर भी कोई काम नहीं हुई। अमन ने बतया कि हम लोग चन्दा इकठ्ठा करके नगर निगम से कम्प्रेसर मशीन लाये और सीवर साफा करवाया पर सीवर ध्वस्त होने की वजह से व्यवस्था जस की तस है। इसलिए आज हमने इस सीवर के गंदे पानी से नहाने का काम किया है और विरोध दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी मुकेश साहनी की VIP

यह भी पढ़ें: प्लेन में यात्रियों के सामने ही महिला ने किया पेशाब, देखते रह गए लोग, Video वायरल

यह भी पढ़ें: पत्रकार-एंकर चित्रा त्रिपाठी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, हाथरस में रिपोर्टिंग के दौरान हुई संक्रमित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More