राहुल की तर्ज पर ममता, अब क्या करेंगे मोदी?
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए केसेजे के मद्देनजर ममता दीदी ने भी राहुल गांधी की तर्ज अख्तियार की है. ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है. पहले कांग्रेस के राहुल गांधी ने अपनी चुनावी रैलियों को कैंसिल किया और अब टीएमसी की ममता बनर्जी ने अपनी चुनावी रैलियां कैंसिल कर दी हैं. इन दो बड़ी पार्टियों के इस कदम के बाद अब लोगों की निगाहें बीजेपी पर लगी हैं, कि क्या बीजेपी भी अपनी चुनावी सभाओं का कैंसिल करेगी? बीजेपी के सामने यह एक बड़ा सवाल है. जबकि बंगाल में चुनावी रैलियां करने वाले स्टार कैंपेनर में सबसे बड़ा नाम पीएम मोदी का है.
यह भी पढ़ें : बनारस में मीडिया के सवालों से क्यों भाग रहे हैं बीजेपी के नेता?
26 अप्रैल को केवल एक ‘प्रतीकात्मक‘ मीटिंग
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट के जरिये ममता दीदी के चुनाव रैलियों को रद्द किये जाने की जानकारी दी है. ट्वीट के अनुसार ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को केवल एक प्रतीकात्मक 30 मिनट की बैठक आयोजित करेंगी.
ट्वीट का हिन्दी रुपांतरण- “ममता बनर्जी कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी. शहर में प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को केवल एक ‘प्रतीकात्मक’ मीटिंग करेंगी. उन्होंने सभी जिलों में अपनी चुनावी रैलियों का समय कम कर दिया है और अब ये केवल 30 मिनट की होंगी.”
तो क्या कांग्रेस और टीएमसी को फालो करेगी बीजेपी
ममता बनर्जी ने बंगाल में अपनी चुनावी सभाएं कैंसिल कर जनता को एक तरह से यह संदेश देने की कोशिश की है कि उन्हें जनता की फिक्र है और वह अपनी चुनाव के लिए जनता के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती. चुनावी रैलियों में जिस तरह से लोगों की भीड़ जमा हो रही है उससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा कई गुना और भी बढ़ जा रहा है. ममता दीदी के इस कदम के बाद बीजेपी खेमे में क्या करूं क्या न करूं के हालात बन गये हैं. पहले राहुल गांधी और अब ममता दीदी के बाद अगर बीजेपी अपनी चुनावी सभाओं को कैंसिल करने का फैसला करती है तो यह एक तरह से कांग्रेस और टीएमसी को फालो करने वाली बात हो जायेगी. बीजेपी की रणनीति हर बात में पहले लीड लेने की रही है. ऐसे में अगर वो दो बड़ी पार्टियों के बाद कोई फैसला लेती है तो इसका पॉजेटिव इंपेक्ट जनता में नहीं जायेगा. देश में कोरोना के खराब हालात के बीच बंगाल में हो रही चुनावी रैलियों को लेकर सोशल मीडिया पहले से ही आक्रामक मुद्रा में है.
- पश्चिम बंगाल में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है और केवल तीन चरणों का चुनाव बाकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में , पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 45 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 10 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें : कब ख़त्म होगी भारत में कोरोना की दूसरी लहर?
राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं एलान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया था. राहुल ने कहा था कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए वो आने वाली सभी रैलियां रद्द कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं राहुल ने अपनी रैलियां कैंसिल करने के बाद एक ट्वीट के जरिये पीएम को आड़े हाथों लिया था.
राहुल ने लिखा था कि:
[bs-quote quote=”बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है.” राहुल का यह ट्वीट पीएम मोदी के 17 अप्रैल को आसनसोल में एक रैली में दिये गये भाषण के परिप्रेक्ष्य में था. जिसमें पीएम मोदी ने सभा में भीड़ जुटने की तारीफ की थी. पीएम ने कहा था, “आज, मैं हर ओर भारी भीड़ देख रहा हूं. आज आपने अपनी ताकत दिखा दी और मैं हर ओर लोगों की लहर देख रहा हूँ. ” style=”default” align=”left” author_name=”राहुल गाँधी ” author_job=”सांसद ” author_avatar=”https://journalistcafe.com/wp-content/uploads/2021/04/राहुल.jpg”][/bs-quote]
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)