बड़ी खबर: गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, अब इनको मिलेगी गृह मंत्रालय की कमान…

मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

0

मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। न्यायालय ने सीबीआई को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह की ओर से महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है उसके कुछ ही देर बाद गृहमंत्री (Anil Deshmukh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री अब दिलीप पाटिल होंगे.

एक शीर्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने सोमवार को यहां इसकी जानकारी दी। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने पत्रकारों को कहा, “उच्च न्यायालय के निर्देशों के तुरंत बाद, देशमुख ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए इस्तीफे की पेशकश की।”

Anil Deshmukh

यह भी पढ़ें- यूपी: शादियों में भीड़ जुटने पर सरकार ने लगाई पाबंदी, अब सिर्फ शामिल होंगे इतने लोग…

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी.एस. कुलकर्णी की खंडपीठ ने सीबीआई को देशमुख के खिलाफ सिंह के आरोपों पर 15 दिनों के भीतर ‘प्रारंभिक जांच’ करने का निर्देश दिया है।

उच्च न्यायालय के फैसले के बाद, पवार द्वारा एक उच्च-स्तरीय एनसीपी बैठक बुलाई गई थी जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य वरिष्ठ नेता भी चर्चा में मौजूद थे। विपक्षी भाजपा भी देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रही थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री दिलीप पाटिल होंगे.

Who is Dilip Patil new home minister of maharashtra | जानिए कौन हैं दिलीप  वलसे पाटिल?, जो होंगे महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री | Hindi News, राष्ट्र

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More