निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नरेंद्र गिरि की शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।
इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नरेंद्र गिरि की मौत की वजह सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि की मौत फांसी लगने से हुई है। जांच के लिए विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है।
बता दें कि सोमवार शाम को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत हुई थी। शाम को पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद शव बरामद किया गया। नरेंद्र गिरि के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ।
निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन-
करीब ढाई घंटे तक चले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस के उच्चाधिकारियों को सीलबंद लिफाफे में सौंप दी गई है। पोस्टमार्टम वाली जगह को सुबह से ही छावनी में तब्दील किया गया और किसी भी मीडियाकर्मी को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
मालूम हो कि इस हाईप्रोफाइल मामले की निष्पक्ष जांच के लिए डीआईजी प्रयागराज रेंज ने 18 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है जो इस पूरे मामले से जुड़े एक-एक तथ्यों की बारीकी से जांच कर घटना की सत्यता का पता लगाएंगे।
लगातार हो रहे नए-नए खुलासे-
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महंत नरेंद्र गिरी के मामले में पुलिस लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। मामल में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं।
पुलिस की जांच में 7 ऐसे किरदार सामने आए हैं जिनकी कड़ियां नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़ी हैं। ये वो चेहरे हैं, जिनमें से कुछ के नाम नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में हैं, लेकिन बाकी चेहरे भी सुर्खियों में हैं।
क्या है सुसाइड नोट में ?-
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनका लिखा 11 पेज का सुसाइड नोट सामने आया है। इसमें उन्होंने बताया है कि वो किन वजहों से आत्महत्या कर रहे हैं और उनके इस कदम के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं।
इस सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि के साथ आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी का जिक्र किया है। हालांकि, आनंद गिरि का जिक्र सबसे ज्यादा 14 बार किया है।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी से 12 घंटे तक पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान आनंद गिरि बस यही बोला कि महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते, ये मेरे खिलाफ साजिश है।
यह भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला : सपा नेता का नाम आया सामने, छानबीन में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: Photos : किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं आनंद गिरि, जीते हैं लग्जरी लाइफ; अब लग रहा संगीन आरोप