Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है. जहाँ आज एक बार फिर वीकेंड में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था पर सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. सेना के जवान ट्रैफिक खुलवाने में लगे हुए है.
प्रयागराज के रास्ते में तीन से चार घंटे से जाम लगा हुआ है. शहर के कई रास्तों में जाम है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बैठ गई है.
नैनी पुल पर जाम…
बताया जा रहा है कि- प्रयागराज के नैनी पुल में दोनों तरफ यानि आने और जानें वाले रास्ते में दोनों तरफ से तीन किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है. इतना ही नहीं झूंसी के शास्त्री ब्रिज पर अपोलीबग चौराहे से लेकर अण्डवा मोड़ तक गाड़ियां फंसी हुई है. जबकि फाफामऊ पुल पर तेलियरगंज से लेकर प्रतापगढ़ और लखनऊ रोड पर लोग कई किलोमीटर तक फंसे हुए है.
ALSO READ : Champion Trophy Schedule 2025: जानें कब- कब है भारत के मैच…
पैदल चलने वालों की भीड़
महाकुम्भ के बड़े स्नान पर्वों की तरह शनिवार को शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. देर रात से ही कंधा और सिर पर बैग-झोला लादे श्रद्धालु चले आ रहे थे. महाकुम्भ जाने वाले हर मार्ग का आधा हिस्सा श्रद्धालुओं से पटा रहा. रात तक पैदल संगम जाने वालों का क्रम नहीं टूटा.
ALSO READ : मैंने खुद 15 शव निकाले…कुली का काम कर रहे सुगन लाल ने बताई आपबीती…
शहरी बोले, हम नहीं घूम पा रहे मेला
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद महाकुम्भ जाने की योजना बना चुके शहरियों को फिर झटका लगा. लोगों ने सोशल मीडिया पर शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम देखा तो महाकुम्भ जाने की योजना को टाल दिया. शहर के बाकी हिस्से में जाम का आभास हो गया.
वीकेंड पर बढ़ रही भीड़…
बता दें कि प्रयागराज में हर बार वीकेंड पर ही भीड़ बढ़ रही है. सही उस दिन कोई स्नान हो या न ही लेकिन हर किसी के मन में महाकुंभ में स्नान को लेकर इच्छा है. वहीँ कई दिनों से लग रहे जमा में आजम सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और सेना के जवान जाम खुलवाने में लगे है.