नई दिल्ली भगदड़: महाकुंभ आने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात भगदड़ मच गई. जिसमें करीब 18 लोगों के मरने की खबर है जबकि, 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. यह घंटा नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म न. 14 और 15 में हुई थी. हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जानें के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई इसी घटना का आँखों देखी हाल बयां किया है कुली का काम कर रहे सुगन लाल मीणा ने…
कुली न बताया भयावह मंजर…
हादसे के बाद स्टेशन में 44 साल से कुली का काम कर रहे सुगन लाल मीणा ने भगदड़ के आँखों देखी हाल बयां किए है. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि- मैं यहाँ 44 साल से काम कर रहा हूँ लेकिन आज तक कभी इतनी भीड़ नहीं देखी. उन्होंने बताया कि जानें वाली स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म 14 से रवाना होना था लेकिन 16 से कर दिया जिसके बाद लोग प्लेटफार्म 16 में पहुँचाने की कोशिश करने लगे तो लोग टकराने लगे और स्वचालित सीढ़ियों और सीढ़ियों में गिरने लगे.
ALSO READ : नई दिल्ली स्टेशन भगदड़: कौन बदल देता है ट्रेन का प्लेटफॉर्म? …
भीड़ रोकने लिए इकठ्ठा हुआ कुली…
सुगन लाल मीणा ने बताया कि, भीड़ को रोकने के लिए कई कुली इकठ्ठा हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि- हमने भी करीब 15 शव एम्बुलेंस में लाद लिए. प्लेटफार्म में केवल जूते और कपड़े थे. उन्होंने बताया कि- लोग प्लेटफार्म 16 में पहुँचाने की कोशिश करने लगे तो लोग टकराने लगे और स्वचालित सीढ़ियों और सीढ़ियों में गिरने लगे.
ALSO READ : Champion Trophy Schedule 2025: जानें कब- कब है भारत के मैच…
पुलिस डिप्टी कमिश्नर का बयान…
रेलवे के पुलिस डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि, प्रयागराज जानें वाली ट्रेन पहले प्लेटफार्म 14 में खड़ी थी तब वहां भीड़ मौजूद थी लेकिन, प्रयागराज जानें वाली दो ट्रेने पहले से लेट चल रही थी. उन्होंने बताया कि- स्टेशन से हर घंटे 1500 जनरल टिकट जारी किए जा रहे है. जिसके चलते भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई.