Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्री को भेजा निमंत्रण
MahaKumbh 2025: प्रदेश की योगी सरकार ने सबसे बड़े मेले महाकुम्भ 2025 के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में अहम फैसला लिया गया है कि, प्रदेश के मंत्री सभी देश की यात्रा करेंगे और सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे. प्रदेश सरकार द्वारा यह फैसला महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए लिया गया है.
सीएम योगी ने खुद दी जानकारी…
बता दें कि, सीएम योगी ने इसकी जानकारी खुद लोक भवन में आयोजित बैठक के बाद दी. बैठक के बाद सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने इसकी जानकारी दी और कहा कि- हमने यह तय किया है कि राज्य के मंत्री सभी राज्यों में जायेंगें और सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को महाकुंभ में आने के लिए निमंत्रित करेंगे. मंत्री ने यह भी साफ़ किया कि इसमें विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें भी इस आयोजन में हिस्सा बनने के आमंत्रित किया जाएगा.
महाकुंभ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने पर जोर…
सरकार के इस निर्णय से साफ़ हो गया है कि, महाकुंभ को एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के रूप में प्रचलित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. इसके लिए 22 नवंबर को योगी कैबिनेट ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. जिसके तहत महाकुंभ का प्रचार भारत के साथ विदेशों में भी किया जाएगा. प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि- इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बना सकती है. जोकि एक ऐतिहासिक महत्त्व होगा.
ALSO READ : हेलमेट पहनने को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा, DCP ने गिनाए फायदे…
भव्य और दिव्य किया जा रहा मेले का आयोजन…
कहा जा रहा है कि महाकुंभ का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री खुद दौरा करेंगे. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि- मेले में सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन की दिव्यता सुनिश्चित करने के लिए बैठक की गई है. इस बार महाकुंभ का आयोजन वृहद स्तर पर होगा और हरै कोशिश है कि,यह आयोजन सुरक्षा और सुगमता के दृष्टिकोण से सबसे बेहतरीन हो.