HC चीफ जस्टिस ने ट्रांसफर से नाखुश होकर दिया इस्तीफ़ा
बीते शुक्रवार को देश के मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ने उनका ट्रांसफर किये जाने के चलते इस्तीफ़ा दे दिया है। बताया जा रहा है कि, मद्रास HC की चीफ जस्टिस वीके तहिरामानी ने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी एक प्रति सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी भेज दी है। बताया जा जा रहा है कि, चीफ जस्टिस वीके ताहिरामानी का ट्रांसफर मेघालय किया गया था, जिससे वे नाखुश थीं।
अब पूरे देश के हाईकोर्ट्स में सिर्फ एक महिला चीफ जस्टिस
गौरतलब है कि, मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनने से जस्टिस तहिलरामानी बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वे अगस्त 2018 में मद्रास हाईकोर्ट की जस्टिस बनी थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जस्टिस तहिलरामानी अगले साल रिटायर होने वाली थीं। जस्टिस तहिलरामानी के बाद मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल मद्रास हाईकोर्ट में पदभार ग्रहण कर सकते हैं। इसके साथ ही पूरे देश में अब सिर्फ जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में ही महिला चीफ जस्टिस पदस्थ हैं।
बीते 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने किया था ट्रांसफर:
ज्ञात हो कि, बीते 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम जस्टिस तहिलरामानी के ट्रांसफर की सिफारिश की थी। उन्होंने मेघालय जाने को लेकर असमथर्ता और ट्रांसफर रोकने की मांग की थी। कॉलेजियम ने उनके प्रतिवेदन पर गौर करने के बाद कहा था कि जस्टिस तहिलरमानी द्वारा जिस आधार पर ट्रांसफर रोकने का अनुरोध किया जा रहा है उस पर सहमति नहीं दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘स्वर कोकिला’ को 90वें जन्मदिन पर ‘डॉटर ऑफ द नेशन’ का खिताब देगी मोदी सरकार