मध्य प्रदेश: मतगणना स्थल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की मौत
लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो चुकी है। अभी तक के रुझानों में भाजपा और उसके समर्थक दल आगे चल रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में मतगणना स्थल से कांग्रेस जिलाअध्यक्ष की मौत की खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक़ वोटों की गणना के दौरान मतगणना स्थल पर मौजूद कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती तो कराया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
बता दें की मामला प्रदेश के सीहोर जिले का है, जहां मतगणना स्थल पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर मौजूद थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। आसपास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले जाने लगे तक तक उनकी मौत हो चुकी थी।
हालाँकि आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। मौत होने का मुख्य कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक की काउंटिंग में भाजपा की 23 सीटों पर और कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के कार्यक्रम में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की मौत
यह भी पढ़ें: दारोगा ने पीठ पर लादकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल