आलीशान बंगला, लग्जरी गाड़ियां… यूट्यूबर के घर छापेमारी में मिले 24 लाख!
उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार देर रात पुलिस ने एक यूट्यूबर के घर पर छापा मारा. पुलिस की इस छापेमारी में यूट्यूबर के घर से 24 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. नकदी बरामद करने के बाद पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नकदी जब्त कर अपने साथ ले गए.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यूट्यूबर के बारे में ऐसी जानकारी मिली थी कि उसने गलत तरीके से घर में लाखों की नकदी जमा कर रखी है. इस सूचना पर पुलिस ने यूट्यूबर के घर पर छापेमारी की. आरोपी यूट्यूबर का नाम तस्लीम है. वह अपने चैनल के जरिए लोगों को शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी देते हैं. बरेली में नवाबगंज के गांव मिलक पिछवाड़ा में पुलिस ने छापा मारा। आरोपी तसलीम बीटेक पास है. तस्लीम पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से पैसा कमाया और उसी पैसे से आलीशान घर बनाया. इसके साथ ही उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं.
यूट्यूब चैनल साल 2017 में बनाया गया था…
वहीं, यूट्यूबर तसलीम का कहना है कि बीटेक की पढ़ाई के बाद साल 2017 के अक्टूबर में उसने यूट्यूब पर एक चैनल बनाया था. वह यूट्यूब पर चैनल के जरिए शेयर मार्केट की जानकारी देता है. चैनल के जरिए उसने 1.20करोड़ रुपए कमाए हैं. साथ ही 40 लाख रुपये इनकम टैक्स भी जमा किया है. बरामद 24 लाख की रकम को लेकर तसलीम का कहना है कि 24 लाख में से 10 लाख रुपये उसे शादी में मिला है. वहीं, 9 लाख रुपये उसने बैंक से निकाला है.
यूटूबर तस्लीम में बताया कि उसने बीटेक की पढाई ख़तम करने के बाद 2017 में यूट्यूब पर चैनल बनाया. वह यूट्यूब पर एक चैनल के जरिए शेयर बाजार के बारे में जानकारी देते हैं.
चैनल पर 99 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर…
फिलहाल इनकम टैक्स की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. तसलीम यूट्यूब पर जो चैनल चलाता है, उसके 99 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. तसलीम ने गांव में आलीशान मकान बना लिया है. साथ ही उसके पास चार पहिया वाहन भी हैं. नबाबगंज के थाना प्रभारी राजीव कुमार के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि तसलीम के घर पर अवैध पैसा है. पुलिस की छापामारी में घर से 24 लाख रुपये कैश की बरामदगी हुई है.
भाई ने कहा, तस्लीम को फंसाया गया है…
तसलीम के भाई फिरोज ने सारे आरोपों को झूठा बताया है. उसका कहना है कि साजिश के तहत उसके भाई को फंसाया जा रहा है. फिरोज के मुताबिक, यूट्यूब के जरिए पैसे कमाए गए हैं. फिरोज ने बताया कि ट्रेंडिंग हब 3.0 के नाम से यूट्यूब पर एक चैनल है. इस चैनल से अच्छी आमदनी हो जाती है. वहीं, तसलीम के पिता मौसम खान के मुताबिक, बेटे पर जो भी आरोप लगे हैं, सरासर गलत हैं. कल जो जांच टीम आई थी, उन्होंने बेटे को निर्दोष पाया है. उसके सारे डॉक्यूमेंट सही पाए गए हैं.
Also Read: सावन के दूसरे सोमवार पर बम-बम हुई काशी, सोमवती अमावस्या पर उमड़ा लाखों शिवभक्तों का रेला