अब कहीं आग लगी तो मददगार होंगे मेट्रो स्टेशन

0

अगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित किसी मुहल्ले व बाजार में आग लगती है तो अग्निशमन विभाग की मदद के लिए लखनऊ मेट्रो भी मदद करेगा। इससे आग से होने वाली क्षति को रोका जा सकेगा। वर्तमान में पानी लाने के लिए दमकल गाड़ियों को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, अब स्टेशन से सीधे पानी मिलते ही आग पर काबू पाया जा सकेगा।

मेट्रो की मदद से चार घंटे में बुझा ली गई थी आग

हालाकि मेट्रो का तर्क है कि अग्निशमन विभाग की एलएमआरसी मदद करता रहा है, आगे भी करता रहेगा। अग्निशमन विभाग ने कानपुर रोड पर आग लगने पर मेट्रो के ट्रासपोर्ट नगर स्टेशन से पानी लिया था। इससे मौके पर ही आग पर नियंत्रण पाया लिया गया था। अगर समय से पानी न मिलता तो लाखों का नुकसान होता। मेट्रो की मदद से चंद घटे में आग बुझा ली गई थी।

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि नार्थ साउथ कॉरिडोर के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक स्टेशन हैं। करीब बीस स्टेशनों की जद में लखनऊ की तीस लाख से अधिक आबादी आती है। 23 किमी. के दायरे में आने वाले मेट्रो स्टेशन अग्निशमन विभाग मदद ले सकेगा।

Also Read : आज से ‘मिशन कर्नाटक’ पर मोदी, ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे

नार्थ-साउथ कॉरिडोर के स्टेशन: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमौसी, ट्रासपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस अड्डा, मवैया, दुर्गापुरी और लखनऊ चारबाग मेट्रो स्टेशन, हुसैनगंज, सचिवालय, हजरतगंज, केडी सिंह स्टेडियम, लखनऊ विश्वविद्यालय, आइटी कॉलेज, लेखराज, बादशाहनगर, आरएस मिश्र नगर, इंदिरा नगर और मुंशी पुलिया स्टेशन है।

सभी स्टेशन अग्निशमन उपकरण से लैस हैं

ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के स्टेशन: चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पाडेयगंज, लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल कालेज क्रासिंग, नवाजगंज, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंतकुंज स्टेशन होंगे। लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशन अग्निशमन उपकरण से लैस हैं। पानी को लेकर इन स्टेशनों पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।

यही नहीं लखनऊ मेट्रो समय-समय पर मॉक डिल भी करता है। ऐसे में लखनऊ मेट्रो के पास प्रशिक्षित कर्मी भी हैं। मेट्रो अफसर कहते हैं कि स्टेशनों पर पानी लेने के लिए कई प्वाइंट हैं, गाड़ियों को चंद मिनट में पानी भरा जा सकता है और अग्निशमन विभाग लंबे पाइप की मदद से स्टेशन पानी भी ले सकता है।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More