लॉकडाउन: फीकी रही बड़े मंगल की चमक, भंडारे पर लगा ग्रहण

0

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते राजधानी लखनऊ में इस बार बड़े मंगल के भंडारे पर भी ग्रहण लग गया है। जेठ की दोपहरी, बड़ा मंगल और इस पर्व का बेसब्री से इंतजार लखनऊवासियों की संस्कृति का अभिन्न अंग माना जाता है। हर साल बडे़ मंगल के दिन बाजारों, दुकानों के सामने, सड़कों, गलियों, मंदिरों के पास, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है और पूरा शहर भर पेट प्रसाद खाता है।

कोरोना के चलते श्रद्धालु नदारद-

hanuman

राजधानी लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर हर साल लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ इस साल कोरोना के चलते नदारद दिखी। मंदिर का मुख्यद्वार बंद है। श्रद्धालु मंदिर के बाहर रोड़ से ही दर्शन कर लौट रहे हैं।

स्थानीय व्यापारी सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मंदिर पर कई सालों से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोरोना के महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। श्रद्धालु नहीं आ रहें, मंदिर बंद है।

वहीं लखनऊ के फ्रीलांस फोटोग्राफर आशीष ने बताया कि बचपन से देखते आया हूं कि बड़े मंगल पर भंडारे का चलन है। लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। शहर के किसी भी मंदिर वो चहल पहल देखने को नहीं मिल रही जो आज तक मैं देखते आया हूं।

कोरोना को भागने आ गए हनुमान जी-

Lucknow

हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर पर मौजूद श्रद्धालु इंद्रेश अवस्थी ने बताया कि भगवान राम के सेवक हनुमान का दिन है। माना जाता है कि आज के दिन लखनऊ के अलीगंज स्तिथ पुराने हनुमान मंदिर में स्थान लिया था।

कोरोना को लेकर जो दुनिया में चल रहा है उसे भगाने के लिए हनुमान जी आ गए हैं। कोरोना को अपने गदा से मार-मार कर भगा देंगे। मैंने अपने घर में प्रसाद तैयार किया है और अपने जाननेवालों और दोस्तों में बांट रहा हूं।

जानकारों ने बताया कि बड़ा मंगल पर लोग हनुमान जी सहित अपने आराध्य देवों की उपासना कर मन्नत मांगते हैं और मनोकामना पूरी होने पर बडे़ मंगल पर भंडारा करते हैं। बड़े मंगल का महत्व बताते हुए बताया कि भगवान शंकर और श्रीराम ने हनुमान को वरदान दिया था कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को उनकी विशेष पूजा होगी।

इस माह हनुमान का दर्जा राम से भी बड़ा होगा। इसी मान्यता के चलते ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल मानते हुए श्रद्धालु हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना के खात्मे के लिए भगवान के दर पर लोग, शुरू हुआ हनुमान चालीसा

यह भी पढ़ें: पहला बड़ा मंगल कल, सूने रहेंगे हनुमान मंदिर, इस तरह घर पर करें पूजा

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More