Lucknow Corona Update : लखनऊ में कोरोना संक्रमण से पहली मौत
8 महीने बाद उत्तर प्रदेश में सामने आया प्रकरण
Lucknow Corona Update : दुनिया भर में पांव पसार रहा कोरोना संक्रमण अब भारत में भी भयावह रूप लेता जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में लगभग 8 महीने बाद कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है. राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित बुर्जुग महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
बताया गया कि मृतक महिला लखनऊ के मोहनलालगंज की रहने वाली हैं. वह बीते दिनों केरल के त्रिवेंद्रम से लौट कर लखनऊ आई थीं. इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गयी और उनका इलाज एसजीपीजीआई में शुरू हुआ. वहां चेकअप के बाद महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी. उपचार के बाद भी महिला की हालत बिगडती रही . बताया यह भी जा रहा है कि बुजुर्ग महिला किडनी समेत अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थीं. फिलहाल महिला का सैंपल को जिनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजा गया है.
हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
8 माह बाद राजधानी में हुई पहली कोरोना मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मृत महिला के परिवार के अन्य सदस्य़ों की भी जांच करवाई गई है. राहत की बात यह रही कि कोई अन्य संक्रमित नहीं मिला .
जानकारी के अनुसार महिला 21 दिसंबर को अपने पति और दो बेटों के साथ केरल घूमने गई थीं. वहां महिला को बुखार आने के बाद परिवार 28 दिसंबर को फ्लाइट से लखनऊ लौट आया. यहां जांच करवाने पर वह कोरोना संक्रमित पाई गई. महिला को पीजीआई में एडमिट कराया गया जहां मंगलवार सुबह ने उन्होंने दम तोड़ दिया. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक महिला किडनी, डायबिटीज समेत कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थीं.
Also Read : Arvind Kejriwal : आज गिरफ्तार होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल…?
स्वास्थ्य विभाग ने दिए ये निर्देश
कोविड से हुई राजधानी में मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है. उसने बुजुर्ग और बच्चों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न ले जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों , बाजारों एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.