Arvind Kejriwal : आज गिरफ्तार होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल…?

आप नेताओं ने किया यह दावा

0

Arvind Kejriwal : ”आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है ईडी”, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का दावा खुद आम आदमी पार्टी के नेता कर रहे हैं. दिल्ली स्थित आप मुख्यालय के बाहर गुरूवार की सुबह आप कार्यकर्ताओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि, ईडी सूत्रों की माने तो अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी की खबर मात्र अफवाह है. केजरीवाल को गिरफ्तार करने की भी कोई योजना नहीं है.

आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने केजरीवाल को तीन समन भेजे हैं, लेकिन अब तक सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए. तीनों ही बार केजरीवाल ने ईडी को लिखित जवाब भेजा है और जांच में सहयोग देने की बात कही है.

ये आप नेता कर रहे केजरीवाल की गिरफ्तारी का दावा

आप नेताओं ने गुरूवार को सीएम केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है. साथ ही उनके आवास पर रेड मारे जाने की बात कही जा रही है. यह दावा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है.

ईडी ने हफ्ते में तीन बार भेजा समन – आतिशी

मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा है कि, ”उन्हें विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली है कि आज अरविंद केजरीवाल के घर पर रेड होगी और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. ये बिल्कुल साफ है कि समन भेजने की टाइमिंग और उन्हें गिरफ्तार करने का प्लान बनाया गया है. यह सिर्फ और सिर्फ लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि जांच एजेंसी की नोटिस गैर कानूनी है.”

इसके आगे आतिशी ने कहा है कि, ”एक ऐसा केस, जिसमें एक साल से जांच चल रही है. इसमें आजतक कोई एक रुपया कैश, सोना, चांदी और किसी भी तरह की प्रॉपर्टी के कागजात बरामद नहीं हुए. उसमें ऐसी क्या हड़बड़ी आ गई कि तीन हफ्ते में तीन बार समन भेज दिए.”

”लोकसभा चुनाव से पहले हड़बड़ी क्यों”

इसके साथ ही आतिशी ने कहा है कि, ”केजरीवाल हर सवाल का जवाब देने को तैयार है, लेकिन ईडी को बताना चाहिए कि वह उन्हें किसलिए बुला रही है. विटनेस, आरोपित दिल्ली सीएम या आम आदमी पार्टी संयोजक के तौर पर बुला रही है और इस टाइमिंग से सवाल तो उठता ही है कि लोकसभा चुनाव से तुरंत पहले इस तरह की हड़बड़ी क्यों है. दूसरी बात अगर ऐसा सवाल पूछना है ईडी को तो वो लिखकर सवाल पूछ ले, केजरीवाल उसका जवाब दे देंगे. ऐसा क्या सवाल है कि वो लिखकर नहीं पूछ सकते, बुलाकर ही पूछना है.”

Also Read : Horoscope 4 january 2024 : तुला और मेष राशि वालों के कैरियर और पैसों को लेकर शानदार रहेगा दिन

बीजेपी ने आप पर किया पलटवार

आप आदमी पार्टी नेताओं के इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि, ”आतिशी या आप के दूसरे नेताओं को मनोहर कहानियां गढ़ने में बहुत मजा आता है. आपके लिए विपश्यना महत्वपूर्ण है , कानून नहीं. एमपी चुनाव महत्वपूर्ण है, कानून नहीं. अरविंद केजरीवाल अपने को कानून से ऊपर समझते हैं.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More