Loksabha Election: ममता का बड़ा बयान, कहा – ”इंडिया का बाहर से करेंगे समर्थन ”

0

Loksabha Election:  लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र की मोदी सरकार को हराने की कवायद में लगे विपक्ष के गठबंधन इंडिया में शामिल पश्चिम बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका यह बयान काफी चर्चा का विषय बन गया है. उन्होने कहा है कि, ”अगर लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो उनकी पार्टी इस सरकार को बाहर से अपना समर्थन देगी.” ऐसे में यह गौर करने वाली बात है कि, बीते कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी ने एक मंच से कहा था कि, पश्चिम बंगाल में इंडिया का कोई गठबंधन नहीं है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन में सीट बंटवारे पर असहमति व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने विपक्षी गठबंधन इंडिया के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, मैंने गठबंधन का नाम भी दिया था, लेकिन कांग्रेस और सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. उन्होने बुधवार को कहा कि, “बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर भरोसा मत करो,” वे यहां भाजपा के साथ हैं, न कि हमारे साथ.

भाजपा चोरों की पार्टी – ममता

ममता बनर्जी ने मंच से भाजपा पर निशान साधते हुए कहा है कि, “बीजेपी दावा कर रही है कि वह 400 सीटें जीतेगी, लेकिन लोग कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होगा. पूरा देश समझ गया है कि बीजेपी चोरों से भरी पार्टी है. हम (टीएमसी) सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाहर से इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेंगे और हर तरह से उनकी मदद करेंगे. हम एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो यह सुनिश्चित करेगी कि बंगाल में हमारी माताओं और बहनों को कभी कोई समस्या न हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि 100 दिन की नौकरी योजना में भाग लेने वालों को किसी भी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े.’

इसके आगे उन्होने कहा है कि, ”मैं दिल्ली वाले (इंडिया ब्लॉक) के बारे में बात कर रही हूं. इसमें सीपीएम या बंगाल कांग्रेस शामिल नहीं हैं.’ ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेगी. ममता बनर्जी ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को रद्द करने की भी कसम खाई. उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता से बाहर होने पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन को रोक दिया जाएगा.”

Also Read: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी ने हारी कैंसर से जंग…

इस चरण में होंगे बंगाल में मतदान

आपको बता दें कि, देश में चार चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब केवल तीन चरणों का मतदान बचा है, जब ममता का यह बयान सामने आया है. बंगाल में प्रत्येक चरण में मतदान हो रहा है. वही अब पांचवे चरण में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में मतदान होगा. छठे चरण में 25 मई को तामलुक, कांठी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और विष्णपुर में मतदान होगा. वही 1 जून को सातवें चरण यानी अंतिम चरण में वोटिंग दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और उत्तर में होगी. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है, क्योंकि इंडिया ब्लॉक के साझेदारों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More