अगर आपको भी करनी है लोकसभा में इंटर्नशिप, तो जल्द अप्लाई करें

0

स्पीकर रिसर्च इनिशटिव (एसआरआई) के तहत लोकसभा सचिवालय ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप के आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 100 सीटों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं। लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में चुने गए युवाओं को 30 हजार रुपये बतौर स्टाइपेंड दिए जाएंगे। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का मकसद उत्कृष्ट ऐकडेमिक रिकॉर्ड वाले स्‍टूडेंट्स को संसदीय लोकतंत्र से जुड़े अलग-अलग तत्वों और पहलुओं के बारे में अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।

अप्‍लाई करने की लास्ट डेट 4 मई है

अधिकारी ने बताया कि यह इंटर्नश‍िप ग्रैजुएट स्‍टूडेंट्स के ल‍िए एक महीने और पोस्‍टग्रैजुएट स्‍टूडेंट्स के लिए तीन महीनों की होगी। दो साल पहले शुरू हुई दोनों ही इंटर्नशिप के लिए 50-50 सीटें तय की गई हैं। इसमें अप्‍लाई करने की लास्ट डेट 4 मई है।

Also Read : आज से ‘मिशन कर्नाटक’ पर मोदी, ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे

अधिकारी के मुताबिक, यह इंटर्नशिप एसआरआई के तहत है जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आगे बढ़ाया है। तीन महीने की इंटर्नशिप की अवधि 2 जुलाई से 28 सितंबर 2018 तक होगी। इसके लिए सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा, पर्यावरण अध्ययन, विधि, पत्रकारिता, वित्त, प्रबंधन आदि में बेहतर ऐकडेमिक रिकॉर्ड रखने वाले 21 से 30 साल तक की उम्र के भारतीय छात्र आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास 2 साल की पोस्‍टग्रैजुएट डिग्री होना अन‍िवार्य है। स‍िलेक्‍टेड कैंडिडेट्स को 20 हजार रुपये बतौर स्टाइपेंड दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टेशनरी और टाइपिंग के खर्च के लिए 10 हजार रुपए एक्‍स्‍ट्रा दिए जाएंगे।

टाइपिंग के खर्च के लिए 5 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे

वहीं, एक महीने की इंटर्नशिप की अवधि 28 जून से 27 जुलाई तक होगी। इसके लिए सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा, पर्यावरण अध्ययन, विधि, पत्रकारिता, वित्त, प्रबंधन के18 से 30 साल तक की उम्र के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत चयनित उम्मीदवार को 20 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेशनरी और टाइपिंग के खर्च के लिए 5 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More