लोकसभा चुनाव:यूपी की जनता ने कई दिग्गजों को नकारा

श्रीराम मंदिर के सहारे बनाया गया माहौल भी नहीं आया काम, अयोध्या की सीट भी हाथ से हारे

0

लोकसभा चुनाव का परिणाम करीब-करीब आ चुका है. यूपी की जनता ने कई दिग्गजों को नकार दिया है. श्रीराम मंदिर निर्माण का लाभ भी संगठन को नहीं मिला. हालत यह हो गई कि अयोध्या की सीट पर भी पराजय का सामना करना पड़ा. अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी, आजमगढ़ से भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी, ऐटा से पूर्व मुख्य़मंत्री कल्योण सिंह के बेटे राजवीर सिंह, मोहनलालगंज से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर आदि नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा.

Also Read : लगातार जीतनेवाली मेनका गांधी को देखना पड़ गया हार का मुंह, सुल्तानपुर की जनता ने नकारा

चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश की राजनीति अब करवट लेने लगी है. कभी महज पांच सीटों पर जीत हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी 35 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा के कई दिग्गज नेता हार का सामना कर रहे हैं. अधिकांश लोकसभा सीटों पर कई राउंड की मतगणना हो चुकी है. एक तरफ मेनका गांधी और स्मृति ईरानी जैसी कद्दावर नेत्रियां हार चुकी हैं. वहीं, जितिन प्रसाद जीत की दहलीज पर हैं. हैरान करने वाले आंकड़े अयोध्या से सामने आए हैं, जहां भाजपा के प्रत्याशी हर गए हैं. इसके अलावा मैनपुरी से डिंपल यादव और कन्नौज से अखिलेश यादव जीत चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट जीते हैं. हालांकि, उनकी मार्जिन उम्मीद से काफी कम है. फिलहाल, यूपी में भाजपा व सहयोगी दल कुल 46 सीटों पर जीत गए हैं या उसके करीब पहुंच चुके हैं. वहीं सपा 33 सीटों पर जीत तक पहुंच गई है. यूपी के इन 80 सीटों को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल भी जारी किए गए. जिसमें एनडीए को अधिकांश एग्जिट पोल में 71-73 सीटें दी गईं. वहीं इंडिया गठबंधन को 7-9 सीटें दी गई हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव की नतीजों की बात करें तो एनडीए को 63 सीटें मिली थीं. वहीं, गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी बसपा को 10 सीटें मिली थीं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 5 सीट मिली थी. वहीं 2014 में बीजेपी को कुल 73 सीटें मिली थीं.

‘निरहुआ’ को 1,61,035 मतों के अंतर से धर्मेंद्र यादव ने हराया

उप्र के आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने भोजपुरी अभिनेता व मौजूदा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को 1,61,035 मतों के अंतर से हरा दिया है. निरहुआ भोजपुरी के बड़े फिल्मी सितारे हैं. लेकिन सियासी दांव-पेंच में निरहुआ फेल हो गये. पीलीभीत से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने जीत हासिल कर ली है. वहीं मोहनलालगंज से सपा उम्मीदवार आरके चौधरी ने भी जीत हासिल कर ली है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को हराया है.

किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी को हराया

अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की बड़े अंतर से हार हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हराया है. वहीं गोंडा से कृतिवर्धन सिंह ने जीत हासिल की. गोंडा लोकसभा सीट पर कृतिवर्धन सिंह ने हैट्रिक लगाई है. गाजियाबाद से अतुल गर्ग ने जीत हासिल की है. महाराजगंज से बीजेपी उम्मीदवार पंकज चौधरी ने जीत हासिल की. रायबरेली से राहुल गांधी ने जीत हासिल कर ली है. वहीं उन्नाव से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज, बहराइच से बीजेपी प्रत्याशी आनंद कुमार और बुलंदशहर से डॉ. भोला सिंह ने जीत हासिल की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More